आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि GPlinks Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, यही कारण है कि हर एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे तरीके भी देखने को मिल जाते हैं, लेकिन एक नए यूजर के लिए किसी उपयोगी तरीके का चुनाव करना काफी मुश्किल कार्य होता है।
ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं लेकिन आपको कोई खास तरीका नहीं मिल पा रहा है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपके सामने एक ऐसा एप लेकर आए हैं जहां आप URL Short करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, आपने बिलकुल सही सुना है।
इस एप का नाम GPlinks है, अगर आपने पहले कभी इस एप के बारे में नहीं सुना है तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें, क्योंकि यह पैसा कमाने वाला बेस्ट एप है जो कि पैसा कमाने के लिए लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं GPlinks क्या है और GPlinks से पैसे कैसे कमाए?
GPlinks क्या है
GPLinks एक बहुत ही लोकप्रिय URL Shortener App है जिसका प्रयोग करके आप किसी भी दस्तावेज या वेबपेज के Link को Short करके पैसे कमा सकते हैं, जब आप इस एप के द्वारा Short किए गए Link को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उसके बाद कोई यूजर उस Link पर क्लिक करता है तो उसे GPlinks की तरफ से अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।
आप जितने अधिक यूजर्स को अपने Shortening Link पर क्लिक करवाएंगे आपकी कमाई भी उतनी अधिक होगी, आज के समय में लाखों पैसे कमाने के लिए सिर्फ और सिर्फ GPlinks App का ही प्रयोग कर रहे हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर जब आप पैसे कमाते हैं तो उन्हें Withdraw करने के लिए बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं।
यहां पर आप Paytm, Paypal, Bitcoin, Bank Account आदि में से किसी भी तरीके से पैसे निकाल सकते हैं, अगर आपको लिंक शॉर्ट करना अच्छे से आता है तो आपको GPlinks का ही प्रयोग करना चाहिए, अगर आप सोच रहे हैं कि Link Short करने का कार्य मुश्किल होता है तो आप गलत हैं।
यह एक बहुत ही आसान टास्क होता है यही कारण है कि आजकल ज्यादतर लोग पैसे कमाने के लिए Link Shorterning का रास्ता अपना रहे हैं, GPlinks पर आपको लिंक शॉर्टनिंग के बदले में काफी अधिक पैसे मिलते हैं, इस एप पर आप Games खेलकर,
सर्वे पूरे करके, रेफर एंड अर्न आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, यह एप यूजर्स को चैटिंग, कॉलिंग और व्हाट्सएप मैसेज भेजने की सुविधा भी प्रदान करता है, अगर आप लिंक शॉर्टनिंग वाला बेस्ट एप खोज रहे हैं तो GPlinks आपके लिए एक उचित एप है।
यह भी पढ़े:- पैसे कमाने वाली वेबसाइट
GPlinks App Review
App Name | GPlinks |
App Size | 19 MB |
Category | URL Shortener |
Offered By | PubMighty |
Total Users | 1 Million + |
Payment Method | Paytm, Bank Transfer, UPI, Bitcoin, Paypal |
Minimum Payment | $5 |
Download Link | GP Links App |
GPlinks से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
आज के समय में लाखों लोग GPlinks App पर URL Shortening के जरिए पैसे कमा रहे हैं, ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए इस एप का चुनाव इसलिए करते हैं क्योंकि यहां पर आप अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, GPlinks से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके कुछ इस प्रकार हैं-
#1. GPlinks से URL Shortener करके पैसे कमाए
अगर आप GPlinks पर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए URL Shortening एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, आज के समय में ज्यादातर यूजर्स पैसे कमाने के लिए इसी तरीके का प्रयोग करते हैं, इस तरीके में आप किसी भी वेबपेज, डॉक्यूमेंट या वेबसाइट का के URL को Short करके अलग अलग प्लेटफार्म या सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करना होता है।
उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Shorterning Link पर क्लिक करता है तो वह प्रमुख वेबसाइट पर पहुंचने से पहले GPlinks पार्टनर की वेबसाइट पर पहुंचेगा, यहां पर उसे 10 से 30 सेसिंड्स तक की Ads देखनी होगी, विज्ञापन का टाइमर खत्म होने के बाद ही वह प्रमुख वेबसाइट पर पहुंच पाता है।
इस तरीके में जो यूजर दिखाई जा रही Ads को पूरा देखता है उसे GPlinks की तरफ से पैसे प्रदान किए जाते हैं, ध्यान रहे कि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जितने अधिक यूजर्स क्लिक करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, अगर आपके पास YouTube Channel पर हजारों सब्सक्राइबर्स हैं या सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स हैं तो आप GPlinks के जरिए अनुमान से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।
#2. Game खेलकर GPlinks से पैसे कमाए
GPlinks पर आप गेम्स खेलकर भी बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, GPlinks पर पैसे कमाने के मामले में यह सबसे आसान तरीकों में से एक है, जिन यूजर्स को URL Shortening करना नहीं आता है या जिन्हे URL Shortening का कार्य कठिन लगता है उनके लिए Games खेलकर पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है।
यहां पर आपको गेम्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है, आप अपनी सुविधा के अनुसार एक आसान गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, मार्केट में आपको आपको बहुत सारे games खेलकर पैसे कमाने वाले एप्स देखने को मिल जाते हैं, लेकिन उनकी तुलना में GPlinks एक बहुत ही अच्छा एप है, क्योंकि यहां पर आपको जो गेम्स मिलते हैं वह काफी मजेदार हैं।
GPlinks पर गेम्स खेलने के लिए आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने अलग अलग विकल्प प्रदर्शित हो जाएंगे, यहां पर आपको Games के विकल्प को सेलेक्ट करना है, यहां पर आप अपना पसंदीदा गेम खेलकर मनोरंजन तो कर ही सकते हैं साथ ही में आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी, समय समय पर GPlinks में नए नए गेम्स जोड़े जाते रहे हैं।
यह भी पढ़े:- क्यूआर कोड (QR Code) से पैसे कैसे कमाए
#3. GPlinks को Refer करके पैसे कमाए
जिस प्रकार आपको पैसे कमाने वाले एप्स में Refer And Earn Program की सुविधा प्रदान की जाती है उसी प्रकार GPlinks App भी आपको रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है, जब आप GPlinks पर अकाउंट बनाते हैं तो उसके बाद आपको एप की तरफ से एक Referral Link प्रदान किया जाता है।
जब आप अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं तो आपके लिए कमाई का एक बेहतरीन रास्ता खुल जाता है, आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किया गए रेफरल लिंक से GPlinks Account बनाता है तो आपको उसकी कमाई का 5 प्रतिशत हिस्सा लाइफटाइम मिलता रहेगा।
सुनने में आपको यह राशि कम लग रही होगी लेकिन आपके सोशल मीडिया फॉलोअर्स में कोई न कोई या यूं कहें कि कुछ मात्रा में ऐसे फॉलोअर्स अवश्य होंगे जो GPlinks पर लाखों करोड़ों रुपए निवेश करेंगे तो आप सोच सकते हैं कि उन रेफरल से आपको कितना अधिक पैसा मिलेगा, GPlinks App Refer करने के लिए आपको बस थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Refer And Earn सेक्शन में जाना है और एप को रेफर कर देना है।
#4. GPlinks में Survey करके पैसे कमाए
GPlinks App पर आपको Paid Surveys का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, इस तरीके में आपको सर्वे पूरे करने होते हैं जिसमे आपसे बहुत ही आसान प्रश्न पूछे जाते हैं, आप जितने अधिक सर्वे पूरे करेंगे आपकी कमाई भी उतनी होगी।हालांकि एक यूजर एक दिन में अधिक सर्वे तो पूरे नहीं कर पाता है, लेकिन इस तरीके से आप औसतन महीने के ₹20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
आज के समय में आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाती हैं जो अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए Online Surveys चलाती रहती हैं, यह कंपनियां इस प्रकार के सर्वे केवल उन्हीं प्लेटफार्म पर चलाती हैं जो लोगों के बीच लोकप्रिय हो ताकि उनके प्रोडक्ट्स अधिक लोगों तक पहुंच पाए, ऐसे में GPlinks एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां आप Survey पूरे करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
GPlinks को डाउनलोड कैसे करें
अगर आप Link Shorterning से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको सबसे पहले GPlinks App Download करना होगा, हालांकि आप चाहें तो GPlinks की आधिकारिक GPLinks वेबसाइट पर जाकर भी लिंक शॉर्टनिंग से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन आप एप का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो GPlinks App आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा, इस एप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करके GPlinks सर्च करना है।
- उसके बाद आपके सामने GPlinks App प्रदर्शित हो जाएगी।
- अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद GPlinks App डाउनलोड हो जाएगा और आप URL Shortening से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
GPlinks पर आकउंट कैसे बनाये
GPlinks पर URL Shortening से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले GPlinks एप डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होगा, एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बता दी है, अब GPlinks पर आकउंट बनाने की प्रक्रिया जान लेते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर GPlinks App Download करना होगा।
- उसके बाद जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको Register Here के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपना यूजरनेम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड दर्ज करके Create Account पर क्लिक कर देना है, इसके तुरंत बाद ही आपका GPlinks Account बन जाएगा।
GPlinks अकाउंट को वेरीफाई कैसे करे
GPlinks पर अकाउंट बनाने के बाद जब आप Account Verify कर लेंगे तो उसके बाद बड़ी ही आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, GPlinks Account Verification Process के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-
Step 1:- GPlinks Account Verify करने के लिए आपको सबसे पहले GPlinks App Open कर लेना है, उसके बाद एप के होमपेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन यहां पर आपको Image में मार्क किया गया ऑप्शन भी दिख रहा होगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 2:- उसके बाद आपको Manage Profile के सेक्शन में चले जाना है।
Step 3:- अब आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे कि First Name, Last Name, Address, मोबाइल नंबर।
Step 4:- पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Save Changes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतने स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपकी GPlinks प्रोफाइल वेरिफाई हो जाएगी, हालांकि Account Verify करने के लिए आपको Payment Details भी दर्ज करनी पड़ती है जहां आप कमाए गए पैसों को Wit करना चाहते हैं।
Step 5:- GPlinks की खास बात है कि यहां पर आपको पैसे Withdraw करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिलते हैं, आप Paytm, Paypal, Bitcoin, Bank Account Amazon Gift Card, UPI आदि में से किसी भी पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
GPlinks पर Payment Details भरने के लिए भी आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं-
- Profile Information भरने के बाद आप GPlinks के होम पेज पर ऑटोमैटिक पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको Payment Set Up का विकल्प देखने को मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Manage Payout का सेक्शन देखने को मिलेगा, यहां पर आपको अलग अलग पेमेंट मैथड और न्यूनतम भुगतान की जानकारी मिलेगी।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मैथड सेलेक्ट करें।
- पेमेंट मैथड सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी पड़ेगी, उदहारण के तौर पर मान लीजिए आप Paytm सेलेक्ट करते हैं तो आपको Paytm Number दर्ज करके Save Changes पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी Payment Details सफलतापूर्वक आपके GPlinks Account में जुड़ जाएगी।
एक बार आपका GPlinks Profile और Verification Process पूरी हो गई तो आपका अकाउंट आसानी से वेरिफाई हो जाएगा, और फिर आप घर बैठे बैठे URL Shortening के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
GPlinks से पैसे कैसे Withdraw करे
जिस प्रकार GPlinks App पर URL Shortening के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, उसी प्रकार कमाए गए पैसों को Withdraw करना भी काफी आसान है, यहां पर आपको पैसे निकालने के लिए कम करना से कम $5 कमाने होते हैं, एक बार आप Minimum Withdrawal Limit तक पहुंच जाते हैं तो उसके बाद अपने कमाए गए पैसों को निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले आप GPlinks App Open करके ऊपर होम पेज पर दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कमाए गए पैसों की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी, चूंकि आप पैसे निकालना चाहते हैं इसलिए यहां पर आपको Request Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसे दर्ज करके Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपने जो पेमेंट मैथड सेलेक्ट कर रखा है वहां आपके पैसे 5 से 7 दिन के अंदर भेज दिए जाएंगे।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको GPlinks से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, URL Shortening से पैसे कमाने के मामले में यह एक High Paying App है, इस एप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से लिंक को छोटा कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या GPlinks से सम्बन्धित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि आपके दोस्त भी घर बैठे बैठे पैसे कमा पाएं।
धन्यवाद।