Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए: 2024 में इन शानदार तरीको से पैसे कमाए

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों आज के समय में हर किसी को Online Payment करने का महत्व पता चल गया है, यही कारण है कि मार्केट में आए दिन नए नए पेमेंट एप्स लॉन्च हो रहे हैं, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप भी 100 प्रतिशत किसी न किसी एप का इस्तेमाल जरूर करते होंगे जो Online Payment करने में सहायक हो।

हालांकि ज्यादातर लोग Payment Apps का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने के लिए ही करते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें मार्केट में ऐसे भी बहुत सारे एप्स हैं जिनका प्रयोग करके आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसा ही एप लेकर आए हैं जिसका प्रयोग करके आप पैसे ट्रांसफर करने के साथ साथ Online Earning भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल हम बात कर रहे हैं Mobikwik App की, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हैं तो आपने इस एप का नाम जरूर सुना होगा, हालांकि अगर आपको Mobikwik के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ें।

Mobikwik App क्या है?

MobiKwik एक बहुत ही लोकप्रिय Online Payment App है जहां आप मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आप हर तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं, वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे पेमेंट एप देखने को मिल जाते हैं लेकिन Mobikwik की खास बात है कि अगर आपको पैसों की आवश्यकता है तो यहां पर आप Loan भी ले सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और साथ ही में आपको Mobikwik की सभी नियमों और शर्तों पर खरा उतरना होता है, इस एप में आप अलग अलग तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट करना, रेफर एंड अर्न करना, शेयर बाजार में निवेश करना, FD में निवेश करना, Mobikwik Xtra में निवेश करके पैसे कमाना आदि।

यह एप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर आकर्षक ऑफर्स लता रहता है और यहां पर फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, यह एप 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू के द्वारा लॉन्च किया गया था, और जब से यह एप लॉन्च हुआ है दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए
Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े:- रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए

Mobikwik App कैसे काम करता है?

अगर आप Google Pay, Paytm या PhonePe का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ‘मोबिक्विक एप कैसे काम करता है’ समझने में काफी आसानी होगी, जिस प्रकार पेटीएम, गूगल पे या फोनपे UPI Payment Apps हैं उसी प्रकार Mobikwik भी एक UPI Payment App है।

अंतर बस इतना है कि यहां पर आपको उन एप्स की तुलना में पैसे कमाने के तरीके अधिक देखने को मिलते हैं, जो लोग ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल पहली बार करने जा रहे हैं उन्हें भी Mobikwik प्रयोग करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि यहां पर यूजर्स को पैसे कमाने के लिए न तो कोई निवेश करना पड़ता है,

और ना ही किसी तरह का टास्क करना पड़ता है, आपको बस इस एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बना लेने के बाद आपको KYC Complete भी करनी होगी, केवाईसी पूरी करने के बाद आपको यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे, उदहारण के तौर पर आप रेफर एंड अर्न,

मोबीक्विक एक्स्ट्रा में निवेश, एफडी में निवेश, बिल का भुगतान आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आप आप पैसे कमाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां पर ज्यादातर यूजर्स मोबिक्विक एक्स्ट्रा में Investment करना अधिक पसंद करते है।

क्योंकि इस तरीके में आपको 14% की दर से ब्याज मिल जाता है और आप यह निवेश मात्र ₹1000 में शुरू कर सकते हैं, ऐसे में अगर आपके पास अधिक पैसे हैं तो निश्चित तौर पर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, यहां पर आप ज्यादा से ज्यादा ₹2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं।

आसान भाषा में कहें तो यहां पर आप बिना कोई कार्य किए महीने के ₹5 हजार से ₹10 हजार आसानी से कमा सकते हैं, अगर आप पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका खोज रहे थे तो Mobikwik Xtra में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा, यहां पर आपको बैंक खाते में पैसे रखने पर 3% से 4% तक का ब्याज मिलता है।

Saving AccountFixed DepositXtra
3%9.2%10% से 14%

अगर आप यहां पर FD के रूप में पैसे रखेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा 9.2% की दर से ब्याज मिल जाएगा, वहीं Mobikwik Xtra में निवेश करने पर आपको 10% से 14% की दर से ब्याज मिलता है, इसे आप अपने बैंक अकाउंट में तुरंत निकलवा सकते हैं, यह ब्याज आपके अकाउंट में प्रतिदिन क्रेडिट होता रहता है।

Mobikwik App Review

App NameMobiKwik: Bhim UPI & Wallet
एप साइज34 एमबी
श्रेणीOnline Payment & Recharge
Launch Date2009
पैसे कमाने के तरीके5 से अधिक
पेमेंट मैथडबैंक अकाउंट
रेटिंग4.5
कुल यूजर्स156 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Mobikwik App से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है?

घर बैठे बैठे पैसे कमाने के मामले में Mobikwik एक बहुत ही अच्छा एप है, यहां पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, लेकिन यहां पर हम आपको कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में ही बताएंगे जिनका प्रयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, मोबिक्विक से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़े:- पेटीएम (Paytm) से पैसे कैसे कमाए

#1. Mobikwik Xtra में पैसे Invest करके पैसे कमाए

आप Mobikwik App Xtra में निवेश करके लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास थोड़े बहुत अतिरिक्त पैसे होने चाहिए, जो लोग अधिक पैसे कमाने के चक्कर में बैंक में पैसे रखते हैं या FD करवाते हैं, उन्हें अभी से ही Mobikwik Xtra में Invest करना शुरू कर देना चाहिए।

Mobikwik Xtra में पैसे Invest करके पैसे कमाए

Mobikwik Xtra में इन्वेस्ट करने पर आपको 10% से 14% कि दर से ब्याज मिलता है, यह ब्याज दर आपको बड़े से बड़े बैंक में भी देखने को नहीं मिलेगी, हालांकि कुछ समय पहले तक यहां पर आपको Daily Basis पर ब्याज मिलता था लेकिन अभी मोबिक्विक की तरफ से इस स्कीम को बंद कर दिया गया है, ऐसे में आप जब चाहें ब्याज से मिलने वाले पैसों को निकाल सकते हैं।

Interest RateTime Period
10%1 Month
12%3 Months
13%1 Year
14%2 Year

आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले तक आपको Mobikwik Xtra में निवेश करने पर  12% का ब्याज मिलता था, लेकिन मौजूदा समय में आपको 4 तरह की ब्याज दर मिलती है जिनका टाइम पीरियड भी अलग अलग है, अगर आप मोबिक्विक एक्स्ट्रा में 1 महीने के लिए निवेश करेंगे तो आपको 10% की दर से ब्याज मिलेगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि यह ब्याज दर कम है तो आप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि यह ब्याज दर किसी भी बैंक में मिलने वाली ब्याज दर से काफी ज्यादा है, ऐसे में अगर आपके पास थोड़े बहुत भी अतिरिक्त पैसे हैं तो आपको उन्हें बैंक में जमा कराने की बजाय मोबिक्विक एक्स्ट्रा में निवेश करना चाहिए।

यहां पर आपको जो ब्याज मिलेगा उससे आप अपने एक दिन का खर्चा बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे कि इसके लिए आपको पहले Mobikwik Xtra में अच्छे खासे पैसे निवेश करने होंगे, यह तरीका उन लोगों के लिए अधिक कारगर हैं जिनके पास कुछ अतिरिक्त पैसे होते हैं, या जो लोग अधिक पैसे कमाते हैं।

#2. Mobikwik के अंतर्गत FD करके पैसे कमाए

Mobikwik App पर पैसे कमाने के लिए आप FD फीचर का भी प्रयोग कर सकते हैं, मोबिक्विक में यह फीचर कुछ समय पहले ही आया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सामान्य बैंकों में पैसे जमा कराएंगे तो आपको 7% से 8% की दर से ब्याज मिलेगा, हालांकि अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Mobikwik के अंतर्गत FD में निवेश करना चाहिए।

Mobikwik के अंतर्गत FD करके पैसे कमाए

क्योंकि यहां पर आपको पैसे निवेश पर 9.2% की दर से ब्याज मिलेगा जो कि सामान्य बैंकों की तुलना में काफी अधिक है, लेकिन ध्यान रहे कि इस ब्याज दर को प्राप्त करने के लिए आपको FD में 5 साल तक निवेश करना होगा, Mobikwik में FD के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दर को आप कुछ इस प्रकार समझ सकते हैं-

Interest RateTime Period
7.59%1 Year
7.75%1 Year 3 Months
8.05%2 Year 6 Months
8.38%3 Years
8.42%3 Years 6 Months
8.47%4 Years 2 Months

दोस्तों Mobikwik में FD के अंतर्गत आप पैसे तो कमा लेंगे लेकिन यहां पर आपको अपने पैसे निवेश करने में आनंद नहीं आएगा, क्योंकि Mobikwik पर ही आपको Xtra फीचर देखने को मिल जाता है जहां आप 10% से 14% की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं FD में इन्वेस्ट करने की बजाय Mobikwik Xtra में निवेश करना अधिक फायदेमंद रहेगा।

#3. Mobikwik App Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Mobikwik App से पैसे कमाना चाहते हैं तो Refer And Earn आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, अगर आप ऑनलाइन अर्निंग एप्स का इस्तेमाल करते रहते हैं तो आप रेफर एंड अर्न तरीके को अच्छे से जानते होंगे, हालांकि मोबिक्विका एप अन्य एप्स की तुलना में काफी अलग है,

क्योंकि यहां पर आप दो तरह से Refer And Earn Program का फायदा उठा सकते हैं, यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं-

UPI Refer & Earn

इस तरीके में आपको Refer And Earn का ऑप्शन एप के होमपेज पर ही मिल जाएगा, इस तरीके में आपको सबसे पहले रेफर एंड अर्न के सेक्शन में जाना है, उसके बाद आपके रेफरल लिंक को कॉपी या डायरेक्ट शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Social Media पर शेयर कर देना है।

अब अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से Mobikwik App Download करता है और उसके बाद UPI Transaction करता है तो आपको रेफरल बोनस के तौर पर ₹20 मिलेंगे, हो सकता है कि यह राशि आपको कम लगे लेकिन जिन लोगों के सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स हैं वह इस तरीके का प्रयोग करके निश्चित तौर पर लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Mobikwik Xtra Refer & Earn

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Mobikwik App Open करके Xtra के सेक्शन में जाना होगा, उसके बाद आपको यहां पर रेफरल लिंक देखने को मिलेगा, आपको इसे कॉपी करके या डायरेक्ट Share के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर करना होता है।

हालांकि Refer And Earn का यह तरीका सामान्य तरीके से थोड़ा अलग होता है, क्योंकि यहां पर Refer And Earn से तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके रेफरल लिंक से किसी ने इस एप को डाउनलोड किया हो, और साथ ही में उसके द्वारा Mobikwik Xtra स्कीम में कम से कम ₹5000 निवेश करना आवश्यक है।

आपके रेफरल लिंक से इस एप पर आने वाला व्यक्ति इस शर्त को पूरा कर देता है तो आपको एप की तरफ से ₹100 से ₹500 का रेफरल बोनस मिलेगा, इसके साथ साथ आपका रेफरल एक महीने में जितनी भी कमाई करेगा उसका 10% आपको लाइफटाइम मिलता रहेगा।

इस तरीके में आपको रेफर करने पर ₹100 मिलेंगे या ₹500 यह पूरी तरह से ऑफर पर निर्भर करेगा कि उस समय यूजर्स को कितना रेफरल बोनस दिया जा रहा है, इस तरीके का प्रयोग करके आप सामान्य तरीके की तुलना में काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए

#4. Spin The Wheel के जरिए पैसे कमाए

Mobikwik पर आप ‘Lucky Spin’ के फीचर से भी पैसे कमा सकते हैं, इस फीचर का प्रयोग करके आप एक्साइटिंग प्राइज जीत सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको Cashback के साथ साथ कुछ Coins भी प्रदान किए जाते हैं, हालांकि यह सभी इनाम आपको तभी मिलेंगे जब आपका लक अच्छा होगा।

ऐसे में अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Mobikwik App Open करना है, उसके बाद आपको एप के होमपेज पर दिखाई दे रहे ट्रॉफी के आइकॉन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद Wheel स्पिन होने लग जाएगा, उसके बाद जिस विकल्प के सामने व्हील रुकेगा उसके आधार पर इनाम वितरित किया जाएगा।

#5. Mobikwik App से Bill Payment करके पैसे कमाए

Mobikwik पर आप हर तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं और इसके बदले में आपको अच्छा खासा Cashback मिलता है, वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जहां आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या बिल का भुगतान कर सकते हैं, लेकिन यह एप अन्य एप्स की तुलना में अधिक Cashback देता है,

Mobikwik App से Bill Payment करके पैसे कमाए

यही कारण है कि इसे लोगों के द्वारा इतना अधिक पसंद किया जाता है, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, यहां पर आपको प्रति ट्रांजेक्शन पर औसतन ₹10 से ₹50 का कैशबैक तो मिल ही जाता है, आसान भाषा में कहें तो Mobikwik एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाला एप है जो आपको कैशबैक के रूप में Real Money प्रदान करता है।

Mobikwik App Download कैसे करें?

अगर आप मोबीक्विक एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Mobikwik App Download करना होगा, इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, मोबिक्विक एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobikwik Search करना होगा।

Step 2

उसके बाद आपके सामने सामने मोबिक्विक एप प्रदर्शित हो जाएगा, आपको बस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, हालांकि आप चाहें तो सीधे यहां क्लिक करके भी Mobikwik App तक पहुंच सकते हैं।

Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए
Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए

Step 3

जैसे ही आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कुछ ही सेकंड्स में मोबिक्विक एप डाउनलोड हो जाएगा, अब आप यहां पर Sign Up करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Mobikwik Account कैसे बनाये?

अगर आप Mobikwik App से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो आपको Mobikwik App Sign Up Process के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि किसी भी एप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है, तो चलिए मोबिक्विक एप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया जान लेते हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको मोबीक्विक एप को ओपन करना है।

Step 2

उसके बाद आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Proceed पर क्लिक कर देना है।

Step 5

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको KYC Complete करने के लिए कहा जाएगा, इसके लिए आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अगर आपकी केवाईसी पूरी होगी तो आप मोबिक्विक पर उपलब्ध शानदार ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे।

Step 6

उसके बाद आपसे लोकेशन, एसएमएस आदि की परमिशन मांगी जाएगी, यहां पर आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7

अब आपको आधार नंबर दर्ज करके बॉक्स में टिक कर देना है, उसके बाद Arrow पर क्लिक करें।

Step 8

उसके बाद आपको कैप्ट्चा कोड दर्ज करके Arrow पर क्लिक करें।

Step 9

उसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह ओटीपी दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक कर देना है।

Step 10

अब आपको अपना PAN Card Number दर्ज करना है, इसके बाद आपका पैन कार्ड ऑटोमैटिक वेरिफाई हो जाएगा, इसके बड़ा आपको अपनी Selfie क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 11

इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और जैसे ही आपके दस्तावेज वेरिफाई हो जाएंगे आपका Mobikwik Account क्रिएट हो जाएगा, हालांकि अकाउंट बनाने की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं होगी, इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 12

इसके बाद आपके सामने एक पेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपके पिता का नाम लिखा होगा, यहां पर आपको अपनी Email ID दर्ज करनी है, बॉक्स में टिक करना है और उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 13

इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा, आको यह ओटीपी दर्ज करके Submit पर क्लिक कर देना है, और जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे Mobikwik App पर आपका Account बन जाएगा।

Mobikwik से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप Mobikwik पर Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, यह स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको मोबीक्विक एप को ओपन कर लेना है।

Step 2

उसके बाद आपको एप के होमपेज पर बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको ZIP EMI के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 3

उसके बाद आपको बॉक्स पर टिक करके Get Started पर क्लिक करना है।

Step 4

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लोन से संबंधित टर्म्स एंड कंडीशंस प्रदर्शित हो जाएंगी, आपको इन्हें ध्यान से पढ़कर I Accept & Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 5

अब आपसे sms, लोकेशन जैसी परमिशन मांगी जाएगी जिन्हें आपको स्वीकार करके Next पर क्लिक कर देना है।

Step 6

इसके बाद आपका Credit Score दिखाया जाएगा, इसके नीचे ही आपको ZIP EMIs की टर्म्स एंड कंडीशंस देखने को मिलेंगी, इन्हें आपको ध्यान से पढ़कर I Accept पर क्लिक कर देना है।

Step 7

उसके बाद आप जितनी राशि का लोन लेना चाहते हैं उतनी राशि दर्ज करें, यहां पर आपको यह भी दर्ज करना होता है कि आप कितने समय तक लोन ले रहे हैं।

Step 8

पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 9

उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी, अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो लोन की राशि आपके वॉलेट या बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी।

क्या मोबीक्विक में निवेश करना सेफ है?

जी हां, Mobikwik एप में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि Mobikwik को RBI के द्वारा परमिशन मिली हुई है,  देश की आर्थिक स्थितियों को संभालने वाला बैंक Mobikwik को सुरक्षित एप मान चुका है, इसलिए आप बिना किसी डर के यहां पर Investment करके पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि आपको बता दें Mobikwik Xtra में निवेश करना आपके लिए थोड़ा बहुत घाटे का सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि इस फीचर में कभी कभी यूजर को घाटा हो जाता है, यही कारण है कि मोबिक्विक एप P2P पर कार्य करता है, मोबिक्विक एक्स्ट्रा में जब आप निवेश करते हैं तो कंपनी आपके किए गए निवेश के पैसे को अन्य लोगों में High Interest Rate पर देती है।

अगर कोई व्यक्ति मोबीक्विक के लोन को नहीं चुका पाता है, या हो सकता है कि Mobikwik Xtra में निवेश पर 12% की दर्ज से मिलने वाला ब्याज 10%-11% की ब्याज दर से मिलने लगे, तो जाहिर सी बात है कि यह एप घाटे में जा सकता है, इससे आपको भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एप भी एक खास प्लानिंग पर चलता है, अगर आप अपने पैसों को Fixed Deposit में रखेंगे तो आपको एप की तरफ से उस पर अच्छा खासा ब्याज मिलेगा, आप इस ब्याज के साथ साथ अपने निवेश किए गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं, इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे का समय लगता है।

Mobikwik के लाभ और नुकसान

सबसे पहले हम आपको Mobikwik के फायदे बताने वाले हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • Mobikwik का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इस एप की सहायता से आप किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान घर बैठे बैठे कर सकते हैं।
  • यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है जिसके चलते इसे गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • यहां पर आप UPI के जरिए ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • अन्य एप्स की तुलना में यहां पर आपको अधिक और आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं।
  • यहां पर आपको Xtra और FD में निवेश करने पर अच्छी ब्याज दर मिलती है।
  • मोबीक्विक एप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है।

आपको Mobikwik App के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

  • Mobikwik एप में निवेश से पैसे कमाने के लिए आपके पास अतिरिक्त पैसे होने चाहिए।
  • यहां पर आपको कुछ श्रेणियों के भुगतान में अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।
  • कई बार यूजर्स को तकनीकी खराबियों का सामना करना पड़ता है जिससे उनके द्वारा निवेश किए गए पैसे Withdraw नहीं हो पाते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आज के समय में मोबिक्विक का प्रयोग करके लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें मोबीक्विक को लेकर कुछ दुविधा है, इसलिए वह इंटरनेट पर निम्नलिखित प्रश्न अक्सर पूछते रहते हैं-

मोबीक्विक से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

जैसा कि हमने आपको बताया मोबिक्विक पर आप रेफर एंड अर्न, मोबीक्विक एक्स्ट्रा में निवेश, एफडी में निवेश, स्पिन द व्हील आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, यहां पर हर एक यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार पैसे कमाने के तरीके का प्रयोग करता है, लेकिन सबसे आसान तरीके की बात करें तो यह रेफर एंड अर्न है, क्योंकि इसमें आपको पैसे कमाने के लिए कोई निवेश नहीं करना पड़ता है।

मोबीक्विक से प्रतिदिन कितने रुपए कमा सकते हैं?

मोबिक्विक पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन औसतन हर तरीके में आप ₹8 हजार से ₹20 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं, विस्तार से जानने के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।

मोबीक्विक पर कितने रुपए तक का लोन मिलता है?

लोगों के द्वारा मोबीक्विक को पसंद करने का प्रमुख कारण यही है कि यहां पर लोगों को बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाता है, अगर आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप यहां पर ₹9 हजार से लेकर ₹2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो कि हमने ऊपर बता दी है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Mobikwik से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे, ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए Share Market का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वहां पर भी आप Mobikwik जितने पैसे नहीं कमा पाएंगे।

क्योंकि Mobikwik App पर आपको 12% की दर से ब्याज मिलता है, हालांकि हर निवेश के पीछे थोड़ा बहुत जोखिम तो होता ही है, ऐसे में आपको Mobikwik पर निवेश करने से पहले इसकी टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए, इस आर्टिकल में हमने आपको Mobikwik App से पैसे कमाने के लिए बहुत ही आसान और जेनुइन तरीकों के बारे में बताया है।

हालांकि यहां पर कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे पैसे कमाने के लिए आपको निवेश करना पड़ सकता है, अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा।

धन्यवाद।

Leave a comment