सामान बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Saman Bech Kar Paise Kamaye

Online Saman Bech Kar Paise Kaise Kamaye और सामान बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके क्या है एवं ऑनलाइन सामान बेचने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें जाने

मौजूदा समय में भारत में डिजिटल करण के माध्यम से एक अध्ययन के अनुसार यह पता चला है कि 2014 में लगभग 35 करोड़ Online Shoppers कारोबार कर रहे थे और धीरे-धीरे 2019 तक यही लगभग 65 करोड लोग Online Shopping की तरफ अपना रुख कर चुके हैं उसके पीछे का कारण यह है कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट और मोबाइल फोन की वृद्धि ने इन सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है और शायद यही कारण है कि Flipkart , Amazon जैसी कंपनियों ने अरबों डॉलर का मूल्यांकन भी पार कर लिया है ऐसे में यदि आपके पास भी बेचने के लिए Product है तो आपके लिए भी ऑनलाइन बिक्री शुरू करने का सबसे अच्छा मौका होगा तो आज हम आपको बताएंगे कि Online Saman Bech Kar Paise Kamaye |

WhatsApp Group Join Now

Online Shopping kya hai?

ऑनलाइन शॉपिंग एक प्रकार का Electronic Commerce का एक ऐसा रूप है जिसके माध्यम से उपभोक्ता वस्तु या सेवाओं को विक्रेता से सीधे Internet के माध्यम से खरीदता है इसे ही Online Shopping कहा जाता है और वर्तमान समय में यह काफी तेजी से बढ़ा है और भारत में लगभग 65 करोड़ आबादी Online Shopping का इस्तेमाल करती है क्योंकि इसके माध्यम से काफी ज्यादा सहूलियत प्रदान की जाती है और शायद यही कारण भी है कि Flipkart , Amazon,Myntra जैसे Online Shopping App तेजी से सफल हुए हैं।

Online Saman Bech Kar Paise Kamaye
Online Saman Bech Kar Paise Kamaye

यह भी पढ़े: गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 

Online Saman Bech Kar Paise Kamane से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

जब भी कोई ऑनलाइन सामान भेजा जाता है तो उस ऑनलाइन सेल में अलग-अलग Cost को भी शामिल किया जाता है क्योंकि यदि आप Cost पर विचार नहीं करेंगे तो आपको अच्छा मुनाफा नहीं हो सकता तो आइए (Online Saman Bech Kar Paise Kaise Kamaye) निम्नलिखित हम आपको उन कॉस्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जो एक ऑनलाइन सामान बेचने के लिए निर्धारित की जाती है।

Shipping Cost

किसी भी Online सामान को खरीदने एवं बेचने के लिए शिपिंग कॉस्ट काफी जरूरी होती है ऐसे में आप जब भी किसी भी जगह पर ऑनलाइन माध्यम से सामान बेच रहे हैं तो उस राज्य का शिपिंग शुल्क की एक सूची अपने पास बनाकर रखें ऐसे में आप आकार और वजन के हिसाब से Product की लागत का 5% से 15% के बीच Shipping Cost ले सकते हैं।

Packaging Cost

जब भी आप किसी भी ऑनलाइन सामान को बेचने के लिए Packaging कराते हैं तो उसकी भी लागत आपको लेनी पड़ती है और ऐसे में सामान की पैकिंग कराते हुए उस Product की लागत का 0.5% से 2% के बीच आप वसूल कर सकते हैं आमतौर पर Product पर ली जाने वाली लागत होती है।

Payment Gateway Cost

यदि आप ऑनलाइन समान बेचना चाहते हैं और खुद का Store Set Up करना चाहते हैं तो आपको अपने Payment Gateway की भी आवश्यकता पड़ सकती हैं और ऐसे में आपको कुल लेनदेन का 1.5% प्रतिशत से 5% के बीच Charge करना पड़ सकता है जो कि आप Customer से वहन करेंगे।

Storage Cost

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको एक बड़ी जगह की भी आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे में किसी अच्छे Storage और गोदाम को किराए पर लेने की जरूरत हो सकती है क्योंकि बहुत सी E- Commerce Company है जो ढेरों गोदाम खरीद कर अपने सामानों को रखती हैं और उसका खर्च कस्टमर से ही वसूल करते हैं ऐसा आप भी कर सकते हैं।

Marketing Cost

किसी भी कार्य को फैलाने के लिए Marketing बहुत ज्यादा जरूरी होती है और ऐसे में आपको Marketing Invest करना पड़ेगा क्योंकि जब आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहेंगे तो आपको उसका प्रचार भी करना होगा ऐसे Google का एडवर्ड्स ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए शुरू करना होगा जो कि एक प्रकार का अच्छा मंच है उसके लिए भी आपको कुछ खर्च वहन कर सकते हैं और ऐसे में मार्केटिंग कॉस्ट आप कस्टमर से ही वसूल करेंगे।

यह भी पढ़े: कार से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए प्लेटफार्म

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना सामान बेचना चाहते हैं या फिर आपके पास ऐसा बेहतर प्रोडक्ट है जो आप ऑनलाइन माध्यम से तेजी से सेल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Flipkart , Amazon जैसे ऑनलाइन e-Commerce Marketplace पर बेचना चाहिए जो कि आपको बेहतर मुनाफा प्रदान कर सकती है ऐसे में उन सभी के बारे में हम आपको लिखित विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Amazon India

वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Online Platform Amazon India है और इस Online Shopping करने वाले लोगों की संख्या लगभग 76% देखने को मिलती है और जब से अमेजॉन ने मार्केटप्लेस में अपनी जगह बनाई है यह बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट को टक्कर देने में सक्षम है तो आप कॉमर्स वेबसाइट में यदि देखें तो अमेजॉन के माध्यम से भी अपने सामानों की बिक्री कर सकते हैं।

Flipkart

वर्तमान समय में यदि ज्यादातर लोगों की पसंद देखने की बात करें तो वह Flipkart के माध्यम से Online Product खरीदने के लिए तत्पर रहते हैं ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Flipkart ई-कॉमर्स उद्योग का 51% बाजार अपने हिस्से में पंजीकृत करके बैठा हुआ है और यह बहुत ही तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बना चुका है और वर्तमान समय में यदि देखा जाए यह प्लेटफार्म विक्रेताओं को ग्राहकों से जोड़ने का सीधा संबंध बनाने का कार्य करता है तो आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी अपने सामानों की बिक्री करके लाभ कमा सकते हैं।

Myntra

मिंत्रा भी एक महत्वपूर्ण E- Commerce Website है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने सामानों की बिक्री कर सकता है और यह वर्तमान समय में बेहतर क्वालिटी और अच्छी सुविधाओं के लिए ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन सामानों की बिक्री करके लाभ कमाना चाहते हैं तो आप मिंत्रा के माध्यम से भी यह कार्य कर सकते हैं।

Paytm

वर्तमान समय में Paytm भले ही एक Online Payment App है परंतु इसके माध्यम से Recharge ,Payment,Travels,Movie Ticket,Online Shopping जैसे कार्यों को बहुत ही आसानी से किया जा सकता है और शायद यही कारण है कि इसके लगभग 10 करोड़ से अधिक ग्राहक इसका लाभ उठा रहे हैं ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से बिक्री करना चाहते हैं तो आप पेटीएम पर भी अपना Registration करा सकते हैं जिसके बाद आप E- Commerce Marketplace पर आसानी से लाभ ले सकते हैं।

ShopClues

शॉपक्लूस ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर व्यापारियों के लिए काफी ज्यादा सफल मानी जाती है और शायद यही कारण है कि भारत में लगभग 32000 से अधिक जगहों पर यह अपने Product को पहुंचाने का कार्य करते हैं और इसके अंतर्गत लगभग 600000 से अधिक व्यापारी 280 लाख से अधिक प्रोडक्टों को बिक्री करने की क्षमता रखते हैं फैशन घरेलू रसोई उपकरणों मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जैसी जरूरत की चीजों को विक्रेताओं के लिए उपलब्ध कराती है।

खुद का Web Store या Shopping Cart खोल कर

यदि आप अपने सामानों की बिक्री E-Commerce Website के माध्यम से ना करके खुद का Web Store या Shopping Cart खोलकर करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए काफी ज्यादा उपयुक्त साबित होगा और इसके लिए आपको एक इकॉमर्स वेबसाइट विकसित करना होगा जिसके बाद आप ऑनलाइन स्टोर का बेहतर इस्तेमाल करके अच्छा सा लाभ प्रदान कर सकते हैं और इसके माध्यम से आप एक अपनी अलग पहचान भी स्थापित कर सकते हैं वर्तमान समय में बहुत से ऐसे शॉपिंग कार्ड वेबसाइट है जो खुद के दम पर अच्छी खासी अर्निंग भी कर रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से Bewakoof.Com आपके सामने उदाहरण के तौर पर है।

Online Saman Bech Kar Paise Kaise Kamane से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

ऑनलाइन माध्यम से सामानों की बिक्री कहां की जा सकती है?

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से सामानों की बिक्री करना चाहते हैं तो उसके लिए आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सामानों की बिक्री आसानी से कर सकते हैं।

भारत में वर्तमान समय में कौन-कौन सी ई-कॉमर्स वेबसाइट है?

यदि ऑनलाइन शॉपिंग इकॉमर्स वेबसाइट से संबंधित को देखा जाए तो अमेजॉन फ्लिपकार्ट मिंत्रा शॉपक्लूज एटीएम आदि ई-कॉमर्स शॉपिंग ऐप तेजी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

ऑनलाइन माध्यम से सामान लेने पर शिपिंग चार्ज कितना होता है?

किसी भी माध्यम से यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको शिपिंग चार्ज के तौर पर 5% से 15% तक का खर्च कस्टमर से वाहन करना होगा जिसके बाद ही आप लाभ अर्जित कर सकेंगे।

Leave a comment