Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए: जाने 2024 के 15+ जबरदस्त तरीके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Refer & Earn karke paise kaise kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल महंगाई बहुत ही अधिक बढ़ गई है, इसलिए हर एक व्यक्ति अपना जीवनयापन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं और उन्हीं में से एक लोकप्रिय तरीका Refer And Earn है।

इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी Refer And Earn Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए जानने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जान लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Refer And Earn Program पैसे कमाने के मामले में एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, आज के समय में ज्यादातर लोगों के द्वारा पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing और Refer & Earn का ही इस्तेमाल किया जाता है, Refer And Earn Program में आप जिस एप का प्रयोग कर रहे हैं वहां पर आपको एक Referral Link प्रदान किया जाता है।

Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए
Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए

उसके बाद आप जितने अधिक लोगों तक यह रेफरल लिंक शेयर करते हैं एप या कंपनी की तरफ से आपको उसकी एक तय रकम के साथ साथ रेफर किए जाने वाले यूजर की इनकम का कुछ प्रतिशत हिस्सा लाइफटाइम मिलता है, आज के समय में जो लोग Refer & Earn Program के बारे में अच्छे से जानते हैं वह महीने में ₹20 हजार से ₹30 हजार बड़ी ही आसानी से कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े:- मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए

मुख्य तथ्य Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल का नामRefer & Earn करके पैसे कैसे कमाएं
आवश्यक चीजेंइंटरनेट, स्मार्टफोन, अधिक फॉलोअर्स
प्रमुख एप्सGoogle Pay, Dream 11, Meesho
महीने की औसत कमाई₹20 हजार से ₹30 हजार
कुल कमाईकोई सीमा नहीं

सबसे बेस्ट रेफरल ऐप कौन – कौन से है

App Nameरेफर करने पर कमाई
Google Pay₹201
PhonePe₹100
Paytm₹100
Meesho₹200 से ₹1000
Upstox₹100 से 1000
Sharechat₹40
5paisa₹200 से ₹250
MPL₹75
Zerodha₹300
ySense₹15
Navi₹100
Winzo₹25
CashKaro₹100
Dream 11₹100
Roz Dhan₹50

रेफर करके पैसे कैसे कमाने के 15 सबसे ज़बरदस्त तरीके

दोस्तों आज के समय में आपको मार्केट में बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जहां आप Refer And Earn के जरिए बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, हालांकि उनमें से प्रमुख एप्स कुछ इस प्रकार हैं-

1. गूगल पे एप्प (Google Pe App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Google Pay एक बहुत ही लोकप्रिय Online Payment App है, इस एप के जरिए आप घर बैठे बैठे पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट बुकिंग, गैस सिलेंडर बुकिंग आदि कर सकते हैं, गूगल पे कि खास बात है कि यहां कर जब आप ₹150 से अधिक की ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको कुछ पैसे Cashback के रूप में अवश्य मिलते हैं।

गूगल पे एप्प (Google Pe App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

इसके अलावा यहां पर आपको Refer And Earn Program से पैसे कमाने की सुविधा भी देखने को मिल जाती है, अगर आप अपने Referral Link से किसी व्यक्ति को Google Pay पर Sign Up करवाते हैं और जब  ₹500 की ट्रांजेक्शन कर लेता है तो आपको Referral Bonus के तौर पर ₹100 तुरंत मिल जाते हैं।

2. फ़ोन पे एप्प (Phone Pe App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Refer & Earn से पैसे कमाने के मामले में आपके लिए PhonePe App एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, यह भी एक Online Payment App है जहां आप बड़ी ही आसानी से Online Payment कर सकते हैं, मार्केट में मौजूद अन्य एप्स की तुलना में PhonePe की खास बात है कि यहां पर आपको बहुत ही आसान यूजर इंटरफेस देखने को मिलता है।

फ़ोन पे एप्प (Phone Pe App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

PhonePe की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, यहां पर आप Refer And Earn Program के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह एप आपको प्रति Refer के ₹100 प्रदान करता है जो कि एक बहुत ही बड़ी रकम है।

3. पेटीएम एप्प (Paytm App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन अर्निंग में रुचि रखते हैं तो आपने Paytm का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि ज्यादातर paise kamane wale apps में आपको पैसे निकालने के लिए Paytm App का विकल्प देखने को मिल जाता है, यहां पर भी आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, मूवी टिकट बुकिंग, फास्टैग रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि कर सकते हैं।

पेटीएम एप्प (Paytm App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

यह एप यूजर्स को लुभाने के लिए समय समय पर शानदार ऑफर्स लाता रहता है, इन ऑफर्स में यूजर्स को आकर्षक Rewards और Cashback प्रदान किए जाते हैं, इसके अलावा यहां पर आप प्रति Refer के हिसाब से ₹100 कमा सकते हैं, Paytm App भी लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 500 मिलियन से अधिक यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

4. मीशो एप्प (Meesho App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Meesho एक बहुत ही लोकप्रिय Online Shopping Platform है जहां आप हर तरह के प्रोडक्ट को देख और Order कर सकते हैं, हालांकि आप चाहें तो यहां पर Products को खुद भी बेच सकते हैं जिसके लिए आपको Meesho का Affiliate Partner Program ज्वाइन करना होता है।

पेटीएम एप्प (Paytm App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Meesho का Affiliate Partner Program में शामिल होते हैं तो आप निश्चित तौर पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आप Refer And Earn Program से भी कमाई कर सकते हैं, यह एप आपको प्रति Refer के ₹200 से लेकर ₹1000 तक देता है, अगर आपको सच में Refer & Earn करके पैसे कमाने हैं तो आपको एक बार Meesho का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

5. अपस्टॉक्स एप्प (Upstox) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Trading में रुचि रखते हैं तो आपको Upstox के बारे में तो जानकारी होनी ही चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय Trading App है जो यूजर्स को ट्रेडिंग और Refer And Earn Program के माध्यम से पैसे कमाने की बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है, Upstox का यूजर इंटरफेस सरल होने के कारण यह एप काफी तेजी से लोकप्रिय हो गया है।

पेटीएम एप्प (Paytm App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

जब आप Upstox एप किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं तो आपको Referral Bonus के तौर पर ₹100 मिलते हैं, ऐसे में अगर आपके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं तो आप इस एप के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, हालांकि आपको बता दें कि Upstox पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Demat Account खोलना होता है।

6. शेयरचैट ऐप (Share Chat App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Sharechat एक बहुत ही लोकप्रिय Video Sharing Platform है जहां आप Videos Upload करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, पैसे कमाने के मामले में यह एप लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है, इस एप की खास बात है कि यहां पर आप पैसे कमाने के साथ साथ Videos देखकर मनोरंजन भी कर सकते हैं।

शेयरचैट ऐप (Share Chat App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Sharechat App पर आप Affiliate Marketing, Videos Sharing, Sharechat Champion Program आदि तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा यह एप आपको Refer And Earn के जरिए पैसे कमाने की सुविधा भी प्रदान करता है, यह एप गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

7. 5 Paisa App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Refer And Earn करके पैसे कमाने वाला एप खोज रहे हैं तो आपको 5paisa इस्तेमाल करना चाहिए, यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप शेयर बाजार में निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, 5 Paisa एप के आसान यूजर इंटरफेस के कारण इसे कुछ ही समय में 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

5 Paisa App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

यहां पर आप Mutual Funds में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं, हालांकि ज्यादातर यूजर्स 5paisa app को Refer & Earn Program से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, यहां पर आप हर एक रेफरल पर ₹200 से ₹250 कमा सकते हैं, हालांकि इस एप पर पैसे कमाने के लिए आपको Share Market के बारे में जानकारी और अधिक फॉलोअर्स का होना आवश्यक है।

8. MPL App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Refer & Earn से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए MPL भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि एक यह बहुत ही लोकप्रिय एप है जो कि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, आज के समय में MPL को 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि MPL को दिग्गज Virat Kohli प्रमोट करते हैं।

MPL पर आप Ludo, Fruit Chop, Teen Patti, Fantasy आदि गेम्स खेलकर तो पैसे कमा ही सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आप Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं, MPL आपको प्रति रेफर के ₹75 तक देता है, ऐसे ने अगर आप MPL App को दिन में केवल 4 से 10 लोगों को भी रेफर करते हैं तो महीने में आपकी कमाई ₹9 हजार से ₹25 हजार आसानी से हो जाएगी।

9. Zerodha App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Zerodha का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक भरोसेमंद Trading App है जहां आप Currency Trading, Intraday Trading, Mutual Fund आदि में निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर यूजर्स को बहुत ही कम Brokerage Charge देना पड़ता है।

Zerodha App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

यहां पर आप SIP में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप Zerodha पर Refer And Earn Program के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जब आप इस एप को Refer करते हैं तो आपको दोस्तों की कमाई से 10% ब्रोकरेज फीस के साथ 300 Rewards Points मिलते हैं, इन पॉइंट्स का इस्तेमाल आप AMC का भुगतान या Zerodha partner services का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं।

10. Ysense App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में ySense भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, यहां पर आपको मूवी, शॉपिंग, टीवी शो आदि के बारे में अपना फीडबैक देना होता है जिसके बदले में आपको एप की तरफ से अच्छे खासे पैसे मिलते हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर आपकी कमाई Dollars में होती है, यह एप आपको प्रति रेफर पर 0.20 से .30 डॉलर प्रदान करता है।

Ysense App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

हालांकि जब आपका दोस्त ySense पर $15 कमा लेता है तो आपको Referral Bonus के रूप में अतिरिक्त $2 प्रदान किए जाते हैं, अगर आपको अपना Opinion शेयर करना अच्छा लगता है तो आपको एक बार ySense App को इस्तेमाल करके अवश्य देखना चाहिए, आपको बता दें कि ySense App को मार्केट में जून 2020 में लॉन्च किया गया था।

11. Navi App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Navi एक बहुत ही लोकप्रिय लोन देने वाला एप है, इस एप की सहायता से आप घर बैठे बैठे ₹20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, यहां पर आप घर बैठे बैठे अपने दोस्तों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं, Navi App पर आप Mutual Funds में निवेश करके और Refer And Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

Navi App से Refer करके पैसे कमाए

Navi App का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, Navi App आपको प्रति रेफर पर 1000 Coins देता है, आपकी जानकारी के बता दें कि यहां पर 10 coins की कीमत ₹1 के बराबर होती है।

12. Winzo App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

आज के समय में अगर आप paise kamane wale apps का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Winzo का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए, यह सबसे लोकप्रिय एप्स में से एक है जहां आप Refer And Earn करके, गेम्स खेलकर, Daily Spin करके पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आपको अनेक प्रकार के गेम्स देखने को मिल जाते हैं।

हालांकि ज्यादातर यूजर्स Winzo पर पैसे कमाने के लिए Snakes & Ladders, Ludo, Carrom, Ludo खेलना अधिक पसंद करते हैं, यहां पर आप Fantasy खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफर के ₹25 प्रदान कार्य है, हालांकि रेफर किए गए व्यक्ति से आपको जीवनभर 2.5% कमीशन मिलता रहता है।

13. Cashkaro App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

Refer & Earn करके पैसे कमाने के लिए आप CashKaro का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक बहुत ही लोकप्रिय Cashback देने वाली वेबसाइट है, हालांकि CashKaro Users को तभी कैशबैक प्रदान करता है जब वह Myntra, Amazon, Flipkart आदि वेबसाइट पर जाकर शॉपिंग करते हैं।

Cashkaro App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

CashKaro App पर आपको शॉपिंग के माध्यम से Minimum Redeemable Balance इकट्ठा करना होता है, उसके बाद आप इस राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, इस एप पर आप Refer And Earn के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि यह एप प्रति रेफर के ₹100 प्रदान करता है जो कि एक काफी बड़ी रकम होती है।

14. Dream11 App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप रेफर करके पैसे कमाने वाला एप की खोज में हैं तो आपकी यह खोज Dream 11 पर समाप्त होती है, क्योंकि यह भरोसेमंद और लोकप्रिय Fantasy App है जहां आप Cricket, Football, Basketball, Hockey आदि खेलों के matches में फैंटेसी खेलकर पैसे जीत सकते हैं।

Dream11 App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

हालांकि आपको इसे सावधानी बरतकर खेलना होगा क्योंकि इस एप की आदत लगने की संभावना बहुत ही अधिक होती है, इससे आपका वित्तीय नुकसान भी हो सकता है, Dream 11 पर आप Fantasy खेलने के अलावा Refer And Earn Program से भी पैसे कमा सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफर पर ₹100 देता है, यह एप समय समय पर बेहतरीन Offers लाता रहता है।

15. Roz Dhan App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

अगर आप Online Earning में रुचि रखते हैं तो Roz Dhan आपके लिए बहुत ही फायदेमंद एप साबित हो सकता है, यहां पर आप पैसे कमाने के news पढ़ सकते हैं, छोटे छोटे टास्क पूरे कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, डेली स्पिन कर सकते हैं, हालांकि पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर Refer & Earn Program की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।

Roz Dhan App से Refer and Earn करके पैसे कमाए

जब आप अपने किसी दोस्त को Roz Dhan App Refer करते हैं तो आपको Referral Bonus के तौर पर ₹50 प्रदान किए जाते हैं, ऐसे में अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप दिन में इसे 20 लोगों को तो आसानी से शेयर कर लेंगे, इस प्रकार आप Roz Dhan को रेफर करके महीने में ₹30 से ₹40 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Refer And Earn करके पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है, यहां पर हमने आपको जिन Refer And Earn Apps के बारे में बताया है।

और साथ ही में उनकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया है जिससे आपको रजिस्ट्रेशन करने में काफी आसानी होगी, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करिएगा।

धन्यवाद।

Leave a comment