मिंटप्रो (MintPro App) से पैसे कैसे कमाए: जाने 2024 के टॉप 5 तरीके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि MintPro App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल हर एक व्यक्ति भागदौड़ भरा जीवन जी रहा है, इसके चलते किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ भी हो सकता है, ऐसे में आपको अपनी गाड़ी के साथ साथ अपनी जिंदगी का Insurance जरूर कराना चाहिए। आपने भी ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो Insurance Advisor के तौर पर लाखों रुपए कमा रहे हैं, इसके पीछे का कारण है कि आजकल लोगों में जागरूकता काफी ज्यादा बढ़ गई है, जब लोग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो उनके जरूरत के समय आर्थिक सहायता मिलने का आश्वासन रहता है।

वहीं दूसरी तरफ Insurance Companies की भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है, हालांकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो टर्म, हेल्थ, मोटर, लाइफ आदि इंश्योरेंस बेचकर पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन उचित प्लेटफार्म नहीं खोज पाने के चलते उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में अगर आप भी किसी तरह की इंश्योरेंस बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि यहां पर हम आपके लिए एक ऐसा एप लेकर हैं जहां आप Insurance Policies बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं MintPro App की।

इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर पैसे कमाने के मामले में यह सबसे लोकप्रिय एप्स में से एक है, हालांकि अगर आप MintPro के बारे में नहीं जानते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे, क्योंकि यहां पर हम आपको MintPro क्या है? MintPro से पैसे कैसे कमाए? MintPro पर अकाउंट कैसे बनाए जैसे स्वालों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

मिंटप्रो (MintPro App) क्या है

MintPro एक बहुत ही लोकप्रिय Insurance Policies बेचने वाला एप है जहां आप अलग अलग प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर आप टर्म इंश्योरेन्स, लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि बेचने का विकल्प देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा आप यहां पर Quiz खेलकर या Refer And Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, मार्केट में मौजूद जितने भी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाले एप हैं उनकी तुलना में MintPro एक बहुत ही बेहतर एप है, यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए कोई पेपरवर्क करने की भी जरूरत नहीं है।

हालांकि यहां पर आपको इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए POSP मतलब (Point Of Sales Person) बनना होगा, एक बार आप POSP बन जाते हैं तो आपके ऊपर पैसों की बारिश होने लगेगी, लेकिन POSP बनना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको जरूरी ट्रेनिंग लेनी होगी, इसके अलावा आपको आवश्यक Exam देकर लाइसेंस भी प्राप्त करना होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MintPro को गूगल प्ले स्टोर पर 11 may 2017 को लॉन्च किया गया था, और तब से लेकर आज तक इस एप ने यूजर्स के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है, MintPro App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है।

मिंटप्रो (MintPro App) से पैसे कैसे कमाए
मिंटप्रो (MintPro App) से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े:- कार से पैसे कैसे कमाए

MintPro App Review

App NameTurtlemintPro – Sell Insurance
कैटेगरीInsurance Sell
एप साइज12 MB
Offered ByFintech Blue Solutions Pvt. Ltd.
रेटिंग4.4
रिव्यूज29 हजार
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
सपोर्ट नंबर18002660101
Launch Date11 May 2017
Download Linkयहां क्लिक करें

2024 में मिंटप्रो (MintPro App) से पैसे कमाने के 5 तरीके

अगर आप MintPro से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर यूजर्स यहां पर पैसे कमाने के लिए Insurance बेचने का तरीका प्रयोग करते हैं, हालांकि अगर आप यहां पर इंश्योरेंस बेचने के अलावा अन्य तरीकों का भी प्रयोग करना चाहते हैं तो निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं-

#1. इंश्योरेंस बेचकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको बताया कि MintPro एक इंश्योरेंस बेचने वाला एप है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि यहां पर आप इंश्योरेंस बेचकर पैसे कमा सकते हैं, MintPro पर आप टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस आदि बेचकर महीने में लाखों रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

इंश्योरेंस बेचकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

हालांकि इंश्योरेंस बेचने के लिए आपको POSP का लाइसेंस प्राप्त करना होगा, आज के समय में आपको ऐसे लाखों लोग देखने को मिल जाएंगे जो MintPro पर इंश्योरेंस एडवाइजर बनकर अच्छा खासा कमीशन कमा रहे हैं, यहां पर आप पुराने इंश्योरेंस को रिन्यू करके भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

इस तरीके से आप कितने पैसे कमा पाएंगे यह पूरी तरह से निर्भर करेगा कि आप कौन सा इंश्योरेंस बेच रहे हैं, हालांकि अगर आप रिसर्च करते रहेंगे और मार्केट में इंश्योरेंस की गतिविधियों पर नजर रखेंगे तो आपको कौन सा इंश्योरेंस बेचना चाहिए यह तय करने में काफी आसानी होगी, इसके अलावा उस इंश्योरेंस को अधिक बेचना चाहिए जिसमें आपको अधिक कमीशन मिल रहा है।

Insurance के प्रकार

जैसा कि हमने आपको बताया आप अलग अलग प्रकार की Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं, मार्केट में हर तरह के इंश्योरेंस की डिमांड में उतार चढाव आता रहता है, लेकिन आप किसी भी इंश्योरेंस को बेच लीजिए आपको एक तय कमीशन मिलेगा, ऐसे में हमने आपको इंश्योरेंस के प्रकार की लिस्ट नीचे प्रदान कर दी हैं।

आप निम्नलिखित टेबल के माध्यम से इंश्योरेंस बेचने पर मिलने वाले कमीशन को जान सकते हैं-

इंश्योरेंस टाइपकमीशन
लाइफ इंश्योरेंसभुगतान किया गया प्रीमियम 30% तक, नियमित प्रीमियम ऑप्शन, भुगतान की जाने वाली पॉलिसी – सालाना
हेल्थ इंश्योरेंसवार्षिक प्रीमियम 15% तक
टर्म इंश्योरेंसभुगतान किया गया प्रीमियम 30% तक, नियमित प्रीमियम ऑप्शन, भुगतान की जाने वाली पॉलिसी – सालाना, इसके अलावा भुगतान वाली पॉलिसी, एकल प्रीमियम ऑप्शन, एकल भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम 2% तक  
मोटर इंश्योरेंस (कार और बाइक)ऑन डैमेज कवर पर भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम 19.5% तक, निजी कार पर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी।   ऑन डैमेज कवर पर भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम 22.5% तक, दो पहिया वाहन पर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी।   ऑन डैमेज कवर पर भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम 19.5% तक, व्यवसायिक वाहन पर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी।   अन्य प्रकार के वाहन पर थर्ड पार्टी पॉलिसी एवं सालाना भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम 2.5% तक।

यह भी पढ़े:- रियल पैसे कमाने वाला ऐप

#2. Refer और Earn के द्वारा मिंटप्रो से पैसे कमाए

मार्केट में जितने भी पैसे कमाने वाले एप्स हैं वह आपको Refer And Earn का विकल्प प्रदान करते हैं, इसी प्रकार आप MintPro पर भी रेफर एंड अर्न के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जब आप MintPro पर Sign Up करते हैं तो आपको एप की तरफ से एक Referral Link प्रदान किया जाता है।

अब आपको पैसे कमाने के लिए इस रेफरल लिंक को अन्य लोगों के साथ शेयर करना होता है, हालांकि इस तरीके से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब सामने वाला व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के जरिए MintPro पर अकाउंट बनाएगा, इसके अलावा सामने वाले व्यक्ति के द्वारा कम से कम तीन इंश्योरेंस पॉलिसी बेचना भी अनिवार्य होता है।

Refer और Earn के द्वारा मिंटप्रो से पैसे कमाए

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको MintPro App Open करना है, उसके बाद Profile के सेक्शन में जाकर Refer And Earn का विकल्प सेलेक्ट कर लेना है, अब आपको अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है, यहां पर आपको प्रति रेफर पर ₹1500 मिलते हैं,

लेकिन यह पैसे आपके अकाउंट में तभी आएंगे जब सामने वाले व्यक्ति के द्वारा कम से कम 3 इंश्योरेंस पॉलिसी बेची जाएंगी, कहने का तापर्य है कि प्रति 3 पॉलिसी सेल पर ₹500 मिलते हैं जो कि बहुत ही अधिक है, ऐसे में यहां पर आप Refer And Earn ऑप्शन से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स का होना जरूरी है।

#3. Offers के द्वारा मिंटप्रो से पैसे कमाए

MintPro पर आप Offers के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, इस एप में आपको Offers में Coupons के साथ साथ Cash भी मिलता है, यहां पर आपको कभी कभी Offers के विकल्प में Tournaments खेलने का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि यहां पर आपको कम ऑफर्स देखने को मिलेंगे तो ऐसा नहीं है।

Offers के द्वारा मिंटप्रो से पैसे कमाए

क्योंकि MintPro पर आपको Coupons, Cash या Tournament में से कोई न कोई ऑफर यूजर्स के लिए हर समय उपलब्ध रहता है, ऐसे में यहां पर आप इंश्योरेंस बेचने के साथ साथ Offers के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको Profile के सेक्शन में जाकर Offers का विकल्प सेलेक्ट करना होता है।

#4. Quiz खेलकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

MintPro App पर आपको Quiz खेलकर पैसे कमाने का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, आज के समय में MintPro पर पैसे कमाने के मामले में यह सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है, इस तरीके की खास बात है कि यहां पर बड़े बड़े Quiz Tournament आयोजित करवाए जाते हैं, ऐसे में अगर आप एक भी टूर्नामेंट जीत गए तो आपकी कमाई लाखों रुपए में हो सकती है।

Quiz खेलकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

#5. POSP बनकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको बताया MintPro App का इस्तेमाल मुख्य रूप से इंश्योरेंस बेचने के लिए किया जाता है, ऐसे में यहां पर Insurance Advisor की कमाई बहुत ही अधिक होती है, अगर आप भी Insurance Policies भेज कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले POSP (Point Of Sales Person) का लाइसेंस प्राप्त करना होता है।

POSP बनकर मिंटप्रो से पैसे कमाए

हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि POSP का लाइसेंस मिलने में आपको अच्छा खासा समय लग जाएगा तो आप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि POSP का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आप MintPro पर जाकर घर बैठे बैठे आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको 10वीं का सर्टिफिकेट चाहिए होगा।

साथ ही में आपकी उम्र भी कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, Posp लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको 15 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी, ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एग्जाम भी देना होगा, इन सब क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद आप MintPro पर Insurance बेचना शुरू कर सकते हैं।

Mintpro App कैसे डाउनलोड करे

अगर आप MintPro से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पहले इस एप को डाउनलोड करना पड़ेगा, इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसकी भी एक खास प्रक्रिया होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MintPro सर्च करना है।
  • उसके बाद आपके सामने TurtlemintPro नाम से एप प्रदर्शित होगा, आपको बता दें कि MintPro App का नाम TurtlemintPro कर दिया गया है।
  • आपको इस एप के सामने दिखाई दे रहे Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब कुछ ही सेकंड्स में यह एप डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद आप यहां पर Sign Up करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

मिंटप्रो पर अकाउंट कैसे बनाये

MintPro पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया काफी आसान होती है जिसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MintPro App Download कर लेना है।

Step 2

उसके बाद जब आप इस एप को Open करेंगे तो आपके सामने एक पॉप अप प्रदर्शित होगा, यहां आपको Get Started पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Continue पर क्लिक करना है।

Step 4

उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको यह ओटीपी दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5

अब आपको अगर पहले से इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का अनुभव है तो Experienced पर क्लिक करें, हालांकि अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी के क्षेत्र में पहली बार कदम रख रहे हैं तो Starter पर क्लिक करें, इसके बाद Create Your Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6

अब आपको अपना Full Name और Email ID दर्ज करके Create Your Account पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका MintPro Account बन जाएगा, हालांकि अभी आपका कार्य पूरा नहीं हुआ है, अगर आप यहां पर Insurance बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको KYC भी करवानी होगी।

पूछे जाने वाले प्रश्न

आज के समय में MintPro से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इसके चलते यह एप यूजर्स के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है, हालांकि अभी भी ऐसे बहुत सारे यूजर्स हैं जिन्हें MintPro App के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे में उनके द्वारा इंटरनेट पर निम्नलिखित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं-

क्या MintPro App सुरक्षित है?

जी हां, MintPro पर आप किसी भी तरह के इंश्योरेंस को बेचकर बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि अगर आप पहली बार इस एप का प्रयोग करने जा रहे हैं और चिंतित हैं कि यह एप सेफ है नहीं, तो आपको बता दें गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है, ऐसे में आप भी उन यूजर्स की तरह बेफिक्र होकर इस एप से पैसे कमा सकते हैं।

MintPro से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको बताया कि MintPro पर आप टर्म इंश्योरेन्स, लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि बेचकर पैसे कमा सकते हैं, हालांकि यहां पर आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप कौन सा इंश्योरेंस बेच रहे हैं और उसे कितने लोगों को बेच रहे हैं, ऐसे में अगर आप यहां पर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको Insurance भी अधिक लोगों को बेचना होगा।

MintPro पर किस तरह की इंश्योरेंस बेच सकते हैं?

यूजर्स के बीच MintPro App की लोकप्रियता बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर यूजर्स 45 प्रकार की Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं, मुख्य रूप से यहां पर मोटर इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, एक्सीडेंट इंश्योरेंस आदि बेची जाती हैं, हालांकि यहां पर आपको हर एक इंश्योरेंस में अलग अलग कमीशन देखने को मिलता है।

क्या MintPro पर पैसे कमाने के लिए निवेश करना पड़ेगा?

जी नहीं, MintPro पर पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना पड़ता है, अगर कोई एप MintPro नाम से निवेश करने के लिए बोल रहा है तो वह एप पूरी तरह से फेक है, यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए Insurance बेचना होता है, और यह आप तभी कर पाएंगे जब आपको POSP का लाइसेंस मिल जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको MintPro से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप Insurance Policies बेचने में रुचि रखते हैं तो यह एप आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा, MintPro के जरिए आप किसी भी कैटेगरी की इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते हैं।

यही कारण है कि इस एप को लोगों ने इतना अधिक पसंद किया है, ऐसे में अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या MintPro App से संबंधित आप कुछ अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट कर सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द देंगे, अंत में अगर आपको ‘मिंटप्रो से पैसे कैसे कमाए’ जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

Leave a comment