ई बुक क्या है और इसे कैसे बनाये एवं eBook Se Paise Kaise Kamaye व इससे पैसे कमाने के आसान तरीके क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज के इस लेख में हम बात करेंगे की eBook से पैसे कैसे कमाए जाते है जोकि ऑनलाइन तौर पर पैसा कमाने का एक महत्वपूर्ण संसाधन माना जाता है और इसके माध्यम से अपना पूरा और बेहतर ऑनलाइन बिजनेस भी स्थापित कर सकते हैं और आपको यह कभी पता भी नहीं चल पाया होगा कि आप eBook के माध्यम से इतना अच्छा पैसा कमा सकते हैं और देश दुनिया में तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो eBook को सेल करके लाखों रुपए महीने कमा भी रहे हैं तो आज इस लेख में हम आपको eBook से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
उसके बारे में बताएंगे जिससे आप भी यदि एक लेखक के तौर पर अपनी पारी शुरू करना चाहते हैं तो eBook से पैसा कमाना आपके लिए आसान काम होगा तो आइए हम eBook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
eBook क्या है?
eBook जो होती है वह एक प्रकार की Electronic Book या फिर Digital Book भी कहीं जाती है जोकि आपकी Physical Book को Digital Format में करके स्थापित की जाती है पर ऐसे में इसे एक System पर से दूसरे System पर बहुत ही आसानी से Transfer भी किया जा सकता है हालांकि eBook कई प्रकार की भी हो सकती है जिसमें मुख्य रुप से Travels, Guide,Mystery, Romance,Lovable,Technology,History, Science आदि विषय भी जोड़े जा सकते हैं
और आज के समय में यह बहुत ही ज्यादा तेजी से लोगों को आकर्षित कर रही है क्योंकि इसे आप डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल फोन आदि में भी लेकर चल सकते हैं और जो फिजिकल तौर पर ले कर चली जाती है उसे Carry करना थोड़ा कठिन हो जाता है इसलिए ज्यादातर लोग अब इसका ही चलन लेकर चल रहे हैं।
यह भी पढ़े: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
eBook कैसे बनाएं?
यदि आप eBook बनाना चाहते हैं तो यह काफी आसान कार्य माना जाता है क्योंकि मौजूदा समय में Play Store पर बहुत से ऐसे ऐप मौजूद है जिनकी सहायता से eBook के लिए Content बना सकते हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गूगल Google Docs होता है जो कि वर्तमान समय में सबसे बेहतर Application माना जाता है इसे आप मोबाइल फोन की सहायता से भी आसानी से Use कर सकते हैं और इसके अंतर्गत आप Create करके उसके Cover Page और मुख्य पेज का Design भी कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही अच्छी प्रकार का ऑनलाइन डिजाइन उपलब्ध कराता है जिससे आप आसानी से अपना eBook तैयार भी कर सकते हैं।
eBook Se Paise Kaise Kamaye?
यदि आपके द्वारा एक eBook ली जाती है और आप eBook Se Paise कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसे बेचने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प सामने आ जाएंगे इसकी सहायता से आप आसानी से अपने ही eBook को ग्राहकों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकेंगे।
eBook से पैसे कमाने के तरिके
यदि आप eBook Se Paise कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इससे जुड़े हुए तथ्य को समझना होगा क्योंकि वर्तमान समय में बहुत से ऐसे Idea हैं जिसको Follow करके आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं ऐसे में हम आपको निम्नलिखित उन तरीकों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे जो आपके लिए उपयोगी साबित हो।
Amazon Kindle के द्वारा
eBook के माध्यम से पैसे कमाने का तो सबसे बेहतर प्लेटफार्म माना जाता है वह Amazon Kindle है जहां पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी eBook को List करके बेचने का कार्य करते हैं और ऐसे में आप Amazon Kindle पर ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपनी eBook को बेच भी सकेंगे हालांकि अपनी eBook को बेचने के लिए आपको सबसे पहले इसपर अपना पंजीकरण कराना होगा इसके बाद ही आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे और यहां से आप एक बेहतर कमाई भी कर सकेंगे जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Instamojo के द्वारा
किसी भी प्रकार के Digital Product को ऑनलाइन माध्यम से बचने का जो सबसे बेहतरीन Platform माना जाता है वह Instamojo है जहां पर आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का e-Commerce Storeबना सकते हैं और यह वर्तमान समय में कई प्रकार के पेमेंट गेटवे पर भी उपलब्ध कराया जाता है और ऐसे में आप अपना Online Store खोल कर किसी भी प्रकार के Product और साथ ही साथ eBook को डिजिटल तौर पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं तो देर बिल्कुल मत करिए आप Instamojo पर जाकर अपना पंजीकरण करा कर eBook को वहीं से बचने का सिलसिला शुरू कर दीजिए।
यह भी पढ़े: मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए
Google ads के द्वारा
यदि आप पहले से ही अपनी किसी Website को संचालित करते हैं तो ऐसे में आपके लिए इससे बड़ी और अच्छी बात क्या हो सकती है क्योंकि आप अपनी eBook को वेबसाइट की सहायता से Google Ads के माध्यम से Promote भी कर सकते हैं जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर Visit करके eBook के बारे में पढ़ेंगे और उसे खरीदेंगे यह डिजिटल तौर पर सबसे आसान और बेहतर तरीका माना जाता है इससे में आपको दो प्रकार से कमाई हो सकेगी एक तो वेबसाइट के माध्यम से और दूसरी जो लोग आपके eBook को खरीदेंगे वह भी आपको इसके बदले में पैसे देंगे।
Fb Ads के द्वारा
यदि आप Facebook जैसे Social Media का इस्तेमाल भरपूर करते हैं तो eBook को Promote करने के लिए यह सबसे उपयोगी माना जाता है जहां पर आप Facebook Ads की सहायता ले सकते हैं हालांकि फेसबुक ऐड के शुरू में आपको कुछ इन्वेस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी परंतु इसके माध्यम से आपका eBook Promote होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी तरफ Attract होकर खरीदेंगे इस प्रकार से आप फेसबुक की सहायता से अपनी eBook की कमाई आसानी से पूरी कर सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी।
Youtube के द्वारा
अपनी eBook को Promote करने का एक सफल तरीका Youtube को भी माना जाता है यदि आप Vlogging करते हैं या फिर आपके Channel पर ज्यादा Audience आती है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा अच्छी बात है यहां से आप अपनी eBook का Promotion कर सकते हैं और उसके लिए आप कई बेहतरीन Promotional Video भी बनाकर Upload कर सकते हैं जो कि आप की eBook की कमाई को बढ़ाने का कार्य करेगी।
eBook से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
eBook Se Paise कमाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधन क्या है?
आज के समय में जितने भी डिजिटल तौर पर प्रोडक्ट बेचे जाते हैं उन सभी को ऑनलाइन माध्यम से बेचने का कार्य किया जाता है और ऐसे में यदि आप भी इबुक को सेल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको भी ऑनलाइन माध्यम का ही सहारा लेना होगा।
सोशल मीडिया के द्वारा eBook से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
यदि आप सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं तो आप वहां पर अपनी इबुक का प्रमोशन कर सकते हैं और यदि फेसबुक आपके पास है तो आप फेसबुक ऐड की भी सहायता ले सकते हैं।
ई बुक के लिए आकर्षित कैसे किया जाता है?
ग्राहकों को eBook की तरफ आकर्षित करने के लिए आपको अपनी इबुक का कंटेंट बेहतर और अच्छा बनाना होगा और उसका प्रमोशन भी भरपूर मात्रा में करना होगा।