वाईसेंस (Ysense) से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

ySense क्या है? और वाईसेंस (Ysense) से पैसे कैसे कमाए घर बैठे और ySense से पैसे कमाने की आसान प्रक्रिया व ySense पर Profile बनाना का तरीका तथा ySense से किस के द्वारा पैसे कमाए एवं जाने वाईसेंस से पैसे कमाने की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में

वर्तमान समय के इस डिजिटल युग में पैसा कमाने का बहुत सा ऑनलाइन तरीका आपको मिल जाएगा लेकिन कोई ऐसा तरीका जिसके लिए आपको थोड़ी सी भी मेहनत ना करनी पड़े और आसानी से एक अच्छी खासी अर्निंग हो जाए तो वह वाईसेंस है जो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा जी हां ySense एक प्रकार का Online Platform है जो की आपको माइक्रो टास्क, ऑनलाइन सर्वेक्षण और ऑफर्स के माध्यम से पैसा कमाने का अवसर प्रदान करने का कार्य करता है और यही नहीं यदि आप इस प्लेटफार्म को किसी अन्य के साथ साझा करते हैं तो उसका कमीशन भी आपको दिया जाता है

WhatsApp Group Join Now

ySense क्या है?

ySense जो है वह एक Global Online Community है जो लोगों को ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के कई तरीके उपलब्ध कराती है। इसके जरिए आपको Paid Online Survey,Cash Offers,Games खेलना,Micro Tasks जैसे कई कार्यों के माध्यम से पैसा कमाने की सुविधा मिलती है। और वर्तमान समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसा कमाने के लिए यह सबसे बेहतर माना जाता है और शायद यही कारण है कि ज्यादातर युवा इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इसके द्वारा दी जाने वाली कई प्रकार की Free Paid Service का लाभ उठाकर घर बैठे पैसा कमा रहे हैं।

वाईसेंस (Ysense) से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
वाईसेंस (Ysense) से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

यह भी पढ़े:- लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए?

ySense पर Profile बनाना

जब भी आप डिजिटल युग में वाईसेंस के माध्यम से पैसा कमाने की सोचते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले ySense पर एक Profile बनाना होता है और उसके लिए आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से स्पष्ट रूप से भरना होता है और जब भी अपनी प्रोफाइल बनाएं तो उसे विस्तृत तौर पर बनाएं इसके आधार पर ही आपको Survey प्रदान किया जाता है और उस सर्वे को जब आप पूरा कर लेते हैं तो उस पर आप आसानी से दिए गए टास्क को और गेम खेल कर घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं हालांकि उसे आसानी से रिडीम करके अपने Bank Account में Transfer भी किया जा सकता है।

ySense से पैसा कैसे कमाया जाता है?

जैसा कि आपको बताया गया है कि वाईसेंस जो है वह एक प्रकार का ऑनलाइन सर्वेक्षण ऑफर्स और माइक्रो टास्क प्रदान करने वाला Platform है जिसे पूरा करके ही आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके अंतर्गत हम उन महत्वपूर्ण कार्य को बताने जा रहे हैं जो आपको ySense से पैसा कमाने में सहायता प्रदान करेगा।

Affiliate Commission के द्वारा

हमने ऊपर आपको विस्तार से यह जानकारी दी है कि वाईसेंस एक प्रकार का Online Platform है जो की ऑनलाइन सर्वेक्षण, ऑफर्स और माइक्रो टास्क करके पैसे कमाने का हमें अवसर प्रदान करता है ऐसे में यदि आप ySense को किसी अपने दोस्त को साझा करते हैं तो उसके लिए आपको 30% तक का कमीशन प्रदान किया जा सकता है और फिर उस राशि को आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Signup Commission के द्वारा

यदि आप वाईसेंस को अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार को ट्रांसफर करते हैं और वह इस प्लेटफार्म से जुड़कर अपनी Profile बनाता है तो उसके लिए आपको प्रत्येक सक्रिय रेफ़रल के लिए $0.10 या $0.30 का साइनअप कमीशन प्रदान किया जाता है हालांकि जब Users के द्वारा आपके रेफ़रल अपनी Profile बनाता है तो उसे $5.00 प्रदान किए जाते है जबकि आपको अतिरिक्त $2.00 बोनस भी प्राप्त होता है।

Activity Commision के द्वारा

यदि आप वाईसेंस के अंतर्गत सर्वेक्षण को पूरा करते हैं तो ऐसे में अपनी रेफरल को साझा करके भी 20% तक का कमीशन आप घर बैठे कमा सकते हैं और यही नहीं यदि आप ySense पर Active Users हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितना प्रतिशत तक कमीशन प्रदान किया जाएगा हालांकि इस कमीशन को अधिकतम 30% तक बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़े:- ₹ 2000 रोज कैसे कमाए?

Survey को पूरा करके

वाईसेंस के माध्यम से घर बैठे पैसा कमाने का जो सबसे बेहतर तरीका माना जाता है वह सर्वेक्षण का ही माना जाता है जिसमें आप भाग लेकर Product और सेवाओं के बारे में अपने विचार को साझा कर सकते हैं इसके बदले आपको ySense के माध्यम से पैसा प्रदान किया जाता है और फिर आप उसे आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट में रिडीम भी कर सकते हैं यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध कार्य हैं वाईसेंस के अंतर्गत जो ज्यादातर यूजर्स के द्वारा किया जाता है।

Offers & Tasks के द्वारा

ySense पैसा कमाने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है ऐसे में यदि आप वाईसेंस के एक यूजर्स हैं तो आप आसानी से Offers और Tasks को पूरा करके भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं हालांकि उसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के Online Tasks को पूरा करना होता है जो कि ज्यादा कठिन नहीं होता उसे आप आसानी से करके ऑफर्स के माध्यम से पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

Ysense से पैसे को Redeem किस प्रकार करें?

यदि आपने वाईसेंस के माध्यम से पैसे कमाए हैं और अब उसे अपने किसी बैंक अकाउंट या फिर Digital Payment Bank के अंतर्गत ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले ySense के अंतर्गत Login करना होगा जिसके बाद आप Cashout ऑप्शन में जाकर अपने बैंक का चयन करके आसानी से पैसे को रिडीम कर सकते हैं हालांकि आपके जो पैसे होते हैं वह 5 से 10 दोनों के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं हालांकि हर पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत कुछ निश्चित अमाउंट और नियम लगे हुए होते हैं जिसके बाद ही आप वाईसेंस से पैसे को एडिटिंग कर सकेंगे।

वाईसेंस से पैसे कमाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

वाईसेंस किस प्रकार का प्लेटफॉर्म है?

Ysense जो है वह एक प्रकार की Global Online Community Platform है जो लोगों को ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के कई तरीके उपलब्ध कराती है।

क्या वाईसेंस से पैसे को रिडीम किया जा सकता है?

जी हां यदि आपने वाईसेंस के माध्यम से पैसे कमा लिए हैं तो उसे आप किसी भी बैंक अकाउंट के अंतर्गत रिडीम कर सकते हैं।

वाईसेंस के अंतर्गत सबसे अच्छा कार्य क्या माना जाता है?

वाईसेंस के माध्यम से घर बैठे पैसा कमाने का जो सबसे बेहतर तरीका माना जाता है वह सर्वेक्षण का ही माना जाता है

Leave a comment