जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कैसे कमाए 2024- जाने बेस्ट 100% सबसे फायदेमंद तरीके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Zerodha App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में हर एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे तरीके भी देखने को मिल जाते हैं, लेकिन जितने भी पैसे कमाने के तरीके हैं उनमें सबसे लोकप्रिय तरीका Trading है।

क्योंकि यह उन चुनिंदा लीगल तरीकों में से एक है जिसमें आप बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि इस तरीके से केवल वही व्यक्ति पैसे कमा सकता है जिसे Trading Skills अच्छे से आती हैं, इसके अलावा ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको एक भरोसेमंद प्लेटफार्म की भी जरूरत पड़ेगी जहां आप बिना किसी जोखिम के पैसे निवेश कर सकें।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि यहां पर हम आपके समाने एक ऐसा एप लेकर आए हैं जो ट्रेडिंग से पैसे कमाने के मामले में बहुत ही अधिक इस्तेमाल किया जाता है, दरअसल हम बात कर रहे हैं Zerodha की, अगर आप जानना चाहते हैं कि Zerodha App से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

जीरोधा एप क्या है

Zerodha एक बहुत ही लोकप्रिय ट्रेडिंग एप है जो कि लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में इसे 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इसकी लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर आप निशुल्क अपना Demat Account खोल सकते हैं।

Zerodha को “Zerodha Broking Limited” के द्वारा संचालित किया जाता है, इस एप को 2010 में नितिन कामथ ने लॉन्च किया था और तब से लेकर आज तक यह एप लोगों के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय हो चुका है, यहां पर आप Intraday Trading, Mutual Fund, Commodity Trading,

Government Bond, Equity Trading आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं, Zerodha के शब्द में ही “जीरो” “रोधा” है मतलब ‘जीरो बाधा’, कहने का तात्पर्य है कि यहां पर आप बिना किसी रुकावट के निवेश कर सकते हैं, यहां पर आपको ट्रेडिंग के लिए किसी तरह का Brokerage Charge नहीं देना होता है।

यह एप SEBI, MCX, BSE, NSE और CDSL के द्वारा पंजीकृत है, इस एप की खास बात है कि जब आप Trading करते हैं तो कंपनी के स्टॉक्स का पूरा ग्राफ प्रदर्शित किया जाता है, इसमें आप लाइव प्राइस से लेकर पिछले 5 साल तक रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं, अगर आपको Trading Skills की थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आपको Broker से सुझाव लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Zerodha पर आप बिना किसी सहारे के खुद भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, या चाहें तो किसी कंपनी का IPO ले सकते हैं, हालांकि SIP शुरू करना भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर आप Zerodha से ही ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी, हालांकि आप चाहें तो स्मार्टफोन पर भी Zerodha से पैसे कमा सकते हैं।

जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कैसे कमाए
जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कैसे कमाए

Zerodha App Review

जैसा कि हमने आपको बताया कि Zerodha एक Trading App है जिसे नितिन कामथ और निखिल कामथ के द्वारा 2010 में लॉन्च किया गया था, आज के समय में इस एप के 10 Million से भी अधिक यूजर्स और 450 करोड़ से भी अधिक नेट वर्थ है, अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Zerodha एक अच्छा विकल्प है।

यह एक जेनुइन एप है जो कि SEBI, NSE, BSE आदि के द्वारा पंजीकृत है, Zerodha पर निवेश के लिए आपको कई तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि म्यूचुअल फंड, IPO, Equity, Currency, इस एप पर ब्रोकरेज चार्ज न के बराबर लगता है लेकिन यहां पर आपके प्रति ट्रेड पर ₹20 लगते हैं।

App NameZerodha
App Size12 MB
CategoryTrading
औसत कमाईUnlimited
Launch ByNikhil Kamath & Nitin Kamath
OwnerZerodha Broking Limited
Total Downloads10 million से अधिक
डाउनलोड लिंकDownload Zerodha App
आधिकारिक वेबसाइटhttps://zerodha.com/

जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कमाने के तरीके

Zerodha App पर आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो कि Trading और Refer & Earn हैं, चलिए इन तरीकों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं

#1. Zerodha App में Trading करके पैसे कमाए

अगर आप Zerodha पर पैसे कमाना चाहते हैं तो Trading आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इस तरीके में आपको कंपनियों के शेयर्स को खरीदना और बेचना होता है, जिरोधा पर आप Mutual Funds, IPO, Equity Trading में निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

 Zerodha App में Trading करके पैसे कमाए

यहां पर आप Long Term Investment करके लाखों रुपए कमा सकते हैं या चाहें तो Intraday Trading करके प्रतिदिन ₹1000 से ₹2000 कमा सकते हैं, यहां पर आपको ट्रेडिंग के लिए ब्रोकर चार्ज भी नहीं देना पड़ता है, अगर आप यहां पर दिमाग लगाकर ट्रेडिंग करेंगे तो आप निश्चित तौर पर लाखों रुपए कमा सकते हैं, Zerodha पर ट्रेडिंग करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-

Step 1 सबसे पहले आपको Zerodha App Open करके Watch List के सेक्शन में चले जाना है, यहां पर आपको बहुत सारी कंपनियां की सूची देखने को मिल जाएगी जिनमें से आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

Step 2 उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको High, Low, Open, Prev. Close के प्राइस देखने को मिलेंगे, इसके अलावा यहां पर Technical, Fundamentals, Option Chain के विकल्प भी मिलते हैं।

Step 3 हालांकि किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले आपको कंपनी का चार्ट समझना पड़ेगा, इससे यह फायदा होगा कि आप अच्छे से अनुमान लगा पाएंगे कि भविष्य में कंपनी के Shares की क्या स्थिति रह सकती है, चार्ट या ग्राफ के माध्याम से आंकलन करने के बाद आपको Back आ जाना है।

Step 4 अब आपको Option Chain पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपने जिस शेयर को सेलेक्ट किया है उसमे ट्रेडिंग करने के लिए Buy और Sell का विकल्प देखने को मिल जाएगा।

Step 5 अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो Buy पर क्लिक करें और अगर आप शेयर बेचना चाहते हैं तो Sell पर क्लिक करें, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके पास अच्छे खासे Shares उपलब्ध हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं, ऐसे में आपको Buy पर क्लिक करके Shares Quantity दर्ज करनी होगी।

Step 6 इसके बाद आपको Overnight या Intraday में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा, यहां पर अगर आप Intraday के विकल्प को चुनते हैं तो आपको शेयर्स को खरीदकर एक ही दिन में बेचना होगा, वहीं Overnight के विकल्प में आप Expiry Date तक शेयर्स को बेच सकते हैं।

Step 7 अब आप मार्केट को सेलेक्ट करके Swipe to Buy पर क्लिक करें।

#2. Zerodha App को Refer करके पैसे कैसे कमाए

Zerodha App पर पैसे कमाने के मामले में Refer And Earn भी एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है, जब आप यहां पर Demat Account बनाते हैं तो उसके बाद आपको एक Referral Link मिलता है, अगर आप इस रेफरल लिंक को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आपको Referral Bonus मिलता है।

Zerodha App को Refer करके पैसे कैसे कमाए

ध्यान रहे कि यह बोनस आपको तभी मिलेगा जब सामने वाला व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Zerodha पर Sign Up करेगा, यहां पर आपको प्रति रेफर के ₹300 मिलते हैं जो कि अन्य एप्स की तुलना में काफी अधिक है, हो सकता है कि यह राशि आपको कम लगे लेकिन अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप Zerodha App Refer करके निश्चित तौर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Zerodha App कैसे डाउनलोड करे

अगर आप Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको Zerodha App Download करना होगा, हालांकि आप चाहें तो Zerodha की आधिकारिक Zerodha वेबसाइट पर जाकर भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।

जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कैसे कमाए
जीरोधा एप (Zerodha App) से पैसे कैसे कमाए

लेकिन अगर आपके पास एक स्मार्टफोन उपलब्ध है और आप Zerodha App पर ट्रेडिंग करने में सहज हैं तो आपको एप पर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए, Zerodha App डाउनलोड प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Zerodha लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद आपके सामने Zerodha Kite – Trade & Invest वाला एप प्रदर्शित होगा।
  • अब आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में जिरोधो एप डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद आप इस एप में डीमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग का आनंद उठा सकते हैं।

Zerodha App में Demat Account कैसे बनाए

अगर आप Zerodha पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Demat Account खोलना होता है, मार्केट में जितने भी ट्रेडिंग एप्स हैं उनकी तुलना में Zerodha पर डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आसान है, डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आप Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट या एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोनों ही माध्यम से आपको एक ही प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ेगी, लेकिन यहां पर हम आपको Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट पर डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

Step 1 सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपन करके Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक कर सकते हैं।

Step 2 वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रीन पर Sign up now का विकल्प देखने को मिलेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 3 उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 5 अब आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स पूछी जाएगी जैसे कि आपका Name, Email ID, उसके बाद आपके ईमेल पर भी एक ओटीपी आएगा, आप यह OTP दर्ज करके Continue पर क्लिक करें, यहां पर आप सीधे Google Account से Sign In करके भी आगे बढ़ सकते हैं।

Step 6 उसके बाद आपको आपका PAN Card नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Continue पर क्लिक करना है।

Step 7 उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Choose the segment लिखा हुआ मिलेगा, यहां पर Equities and Mutual Funds पहले से सेलेक्ट होगा, इसके अलावा आप यहां पर Future and options, Debt, Commodity को भी सेलेक्ट कर सकते हैं, यहां पर आपको ‘I agree’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 8 अब आपको Aadhaar KYC करनी होगी जिसके लिए Continue to DigiLocker पर क्लिक करें, उसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके Next करना होगा जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह OTP दर्ज करके Conitinue पर क्लिक कर देना है।

Step 9 अब अगर आप पहले से DigiLocker का इस्तेमाल करते हैं तो सिक्योरिटी PIN दर्ज करके Continue पर क्लिक करें, हालांकि अगर आप सिक्योरिटी PIN भूल गए हैं तो Forgot Security PIN कर सकते हैं।

Step 10 उसके बाद आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, यहां पर आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपकी KYC सफलतापूर्वक हो जाएगी।

Step 11 अब आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि Marital Status, माता पिता का नाम, Annual Income, Trading Experience, Occupation, पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step 12 उसके बाद आपको Bank Account Details देनी होंगी जिनमें आपको Branch’s IFSC, Branch MICR Code, Bank Account Number दर्ज करके Continue पर क्लिक करना है।

Step 13 उसके बाद आपके सामने Webcam verification का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको स्क्रीन पर दिखाए गए पोज जैसे फोटो कैप्चर करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 14 अब आपको अपने Signature अपलोड करने होंगे जिसके लिए आपको Upload के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपको अपनी उंगली या स्मार्ट पेन की सहायता से सिग्नेचर करने हैं और Done पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आप फिर से सिग्नेचर अपलोड वाले पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां आप अपने सिग्नेचर को कैच कर सकते हैं, अगर आपको सिग्नेचर ठीक लग रहा है तो Continue पर क्लिक करें

Step 15 अब आप Nominee के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप अपने फैमिली मेंबर या किसी अन्य व्यक्ति को अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो Add Nominee को सेलेक्ट करें, अगर आप बिना Nominee अपना Demat Account बिना नॉमिनी के खोलना चाहते हैं तो No, skip this पर को सेलेक्ट करके Continue करें।

Step 16 अब आप अंतिम स्टेप में पहुंच जाएंगे जहां आपको eSign का विकल्प सेलेक्ट करना है, अब आप 2-3 टिकबिक्स करके Sign Now पर क्लिक करना है।

Step 17 अब आपको फिर से टिकबॉक्स को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर दर्ज करना है, और फिर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 18 अब आपको OTP Verify करके Sign Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 19 उसके बाद आपकी प्रोफाइल वेरिफाई हो जाएगी, यहां पर आपको फिर से Sign Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको टिकबोक्स को सेलेक्ट करके आधार नंबर दर्ज करना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 20 अब आपको भेजे गए OTP को दर्ज करके Verify कर देना है, इसके बाद स्क्रीन पर आपको Documents Signed Successfully का मैसेज प्रदर्शित होगा यानी आपके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेज Verify हो चुके हैं।

Step 21 अब आपको Finish के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Congratulations का मैसेज देखने को मिलेगा, इसके अलावा यहां पर आपको Zerodha User ID भी देखने को मिल जाएगी, आपको इस पेज का स्क्रीनशॉट लेकर Login to Kite पर क्लिक कर देना है।

Step 22 इतने स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके Zerodha Demat Account को 24 से 48 घंटों के भीतर एक्टिवेट कर दिया जाएगा, जब आपके सभी दस्तावेजों और जानकारियों को Verify कर लिया जाएगा तो उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Zerodha के पासवर्ड भेज दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि Demat Account खोलने के लिए आपको अकाउंट ओपनिंग चार्ज के तौर पर ₹200 का भुगतान करना होता है, इस पेमेंट का भुगतान आप UPI, Zerodha Wallet, Card आदि से कर सकते हैं।

Zerodha App में पैसे कैसे Add करें

अगर आप Zerodha App पर निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Zerodha Wallet में पैसे जोड़ने पड़ेंगे, क्योंकि उसके बाद ही आप वॉलेट में मौजूद पैसों से निवेश कर पाएंगे, जिरोधा एप में पैसे जोड़ने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • Zerodha App पर आप UPI, Google Pay, Paytm, Net Banking, Check आदि से पैसे जोड़ सकते हैं, इस एप में आप कुछ ही सेकंड्स में पैसे Add और Withdraw कर सकते हैं।
  • हालांकि Zerodha App में आप RTGS या NEFT के जरिए पैसे जोड़ते हैं तो इस प्रक्रिया में 2 से 10 घंटों का समय लग जाता है।
  • वहीं Check से पैसे Add होने में 3 से 5 दिन तक का समय लग जाता है।
  • ऐसे में अगर आप Zerodha पर पैसे जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले Profile के सेक्शन में चले जाना है।
  • अब आप Funds के सेक्शन में जाकर Add Fund पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितनी राशि जोड़नी है उतनी अमाउंट दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको पसंदीदा पेमेंट मैथड से पेमेंट का भुगतान कर देना है।

Zerodha App से पैसे कैसे Withdraw करे

आज के समय में लाखों लोग Zerodha App के जरिए बड़ी बड़ी कंपनियों में निवेश कर रहे हैं, लोगों के द्वारा इस एप को इतना पसंद इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि यहां पर यूजर्स कुछ ही सेकंड्स में अपने कमाए गए पैसों को Withdraw कर लेते हैं।

ऐसे में अगर आपने भी अच्छे खासे पैसे कमा लिए हैं तो जाहिर सी बात है कि आप उन्हें Withdraw करना चाहेंगे, इसके लिए आपको नीचे बताई गई Zerodha App से पैसे निकालने की प्रक्रिया को जानना होगा-

  • सबसे पहले आपको Zerodha App ओपन करके Profile के सेक्शन में चले जाना है।
  • उसके बाद आप Funds के सेक्शन में जाएं।
  • अब आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कुल कमाए गए पैसे देखने को मिलेंगे।
  • अब आपको Withdraw to Bank के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको Amount दर्ज करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • अंत में आप जिस राशि को निकाल रहे हैं उसे वेरिफाई करने के लिए Confirm पर क्लिक करें, इसके बाद 24 घंटे के अंदर अंदर आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Zerodha App में शेयर खरीदने और बेचने पर कितना चार्ज लगता है

जैसा कि हमने आपको बताया कि Zerodha App पर Trading करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यहां पर आप बिल्कुल फ्री में ट्रेडिंग कर पाएंगे तो ऐसा नहीं है, हालांकि ज्यादातर जिरोधा एप पर दी जाने वाली सुविधाएं मुफ्त हैं लेकिन कुछ ऐसी भी सुविधाएं हैं जिनके लिए आपको थोड़ी बहुत फीस देनी पड़ती है।

सबसे पहले आपको बता दें कि Zerodha App पर पैसे कमाने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी, और यह एप Demat Account खोलने के बदले में ₹200 चार्ज लेता है जो कि Zerodha Opening Charges होते हैं, इसके अलावा अगर आप यहां पर Intraday, F&O Trades करते हैं तो आपको ₹20 देने पड़ते हैं।

अगर इस एप पर आपका डीमैट अकाउंट है तो Annual Maintenance Charge के तौर पर आपके ₹300 लगते हैं, हालांकि अगर आप एक नियमित Trader हैं तो यह राशि आपको कम लग सकती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह राशि बहुत ही अधिक हो सकती है।

ऐसे में अगर आप ऊपर बताए गए Charges का भुगतान करने में सहज महसूस करते हैं तो आप निश्चित तौर पर Zerodha App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, हालांकि आपको बता दें कि अगर आप Mutual Funds में निवेश करे हैं तो आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

इसके अलावा Zerodha App पर सभी Equity Delivery Investments (BSE, NSE) में निवेश करना बिलकुल फ्री है, मार्केट में मौजूद ज्यादातर ट्रेडिंग एप्स Add Money और Withdraw Money पर चार्ज वसूलते हैं लेकिन यहां पर आप फ्री में पैसे Add और Withdraw कर सकते हैं, अगर आप Zerodha App Charges के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Zerodha App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, यह एक बहुत ही सुरक्षित एप है जहां आप बिना किसी डर के Trading करके पैसे कमा सकते हैं, यहां पर एक्स्ट्रा चार्जेस बहुत ही कम लगते हैं इसलिए आपको ट्रेडिंग करने के लिए केवल Zerodha App का प्रयोग करना चाहिए।

हालांकि अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या Zerodha App से संबंधित आप कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जरूर शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक Zerodha App पहुंच सके।

धन्यवाद।

Leave a comment