मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए 2024 | Apps Bana Kar Paise Kamaye Online

Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye और Mobile App Banakar Paise कमाने के ऑनलाइन तरीके क्या है एवं Android Mobile App कैसे बनाया जाता है

आज के Internet की दुनिया में बहुत से ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से लोग पैसे कमा रहे हैं चाहे वह Youtube से हो या फिर Blogging के द्वारा  यदि सबसे अच्छा तरीका देखा जाये तो Mobile App Banakar Paise बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं हालांकि मोबाइल ऐप बनाना थोड़ा Technical काम है परंतु यदि आपको Blogging आता है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपना एक Mobile App बनाकर इसके माध्यम से लाखों कमा सकते हैं क्योंकि जितना ही ज्यादा आपको Mobile Application को Download किया जाएगा आपको उतना ही फायदा मिलेगा। इस लेख में हम आपको Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye जाते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

WhatsApp Group Join Now

Android Mobile App क्या है?

आज के तकनीकी की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे मोबाइल एंड्राइड ऐप के बारे में जानकारी ना हो क्योंकि आप जब भी कोई मोबाइल खरीदते हैं तो उसके अंतर्गत बहुत से Mobile App और Software मौजूद होते हैं जो कि अपने अलग-अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे में ऐप के माध्यम से ही आपके कामों को शांत हो जाता है और वह तेजी से कार्य करते हैं जिसमें मुख्य रुप से यदि आप देखें तो Instagram,YouTube, Paytm,Tinder आदि है और बहुत से App अपनी खुद की Website भी विकसित किए हुए है

Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye
Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye

Android Mobile App कैसे बनाया जाता है?

यदि आप एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं कि यह बहुत ही आसान कार्य माना जाता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह दो तरीके से बनाया जाता है एक तो Calling के माध्यम से जो थोड़ा कठिन हो सकता है परंतु दूसरा तरीका जो है उसके लिए आप Internet पर बहुत से Software उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप बना सकते हैं और उसे Publish कर के बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं और एक Application को बढ़ाने के लिए कुछ Coding की भी आवश्यकता होती है हालांकि बहुत से ऐसे भी बनाए जाते हैं जो Software के माध्यम से तो नहीं बन पाते उसके लिए आपको Coding जानना जरूरी होगा।

यह भी पढ़े: Video Dekh Kar Paise Kamaye

Mobile App बनाने हेतु कुछ अच्छे साप्टवेयर

  • Appypie.com
  • Theappbuilder.com
  • Quick App Ninja Game Maker
  • Gamesalad.com
  • Appsgeyser.com
  • Infinitemonkeys.mobi
  • Thunkable.com

Play Store पर Mobile App को Publish कैसे करें

जब आपके द्वारा कोई मोबाइल ऐप बनाया जाता है तो ऐसे में उससे कमाई करने के लिए आपको उसे Play Store पर Upload करने की आवश्यकता पड़ेगी जहां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आपके App को Download करके इस्तेमाल कर सकेंगे और प्ले स्टोर के माध्यम से आप अपने आप को लोगों के बीच पहुंचा भी सकेंगे और आपको यह पहले से ही ज्ञात होगा कि जितने ही ज्यादा लोग आपके Mobile App को डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा, प्ले स्टोर पर यदि कोई ऐप को पब्लिश किया जाता है तो उसके लिए एक बार $25 का Payment करना होता है जिसके बाद ही आपका App प्रसिद्ध होता है और उसके बाद आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।

Mobile App Banakar Paise Kamane Ka Tarika

यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन को बनाकर पैसे कमाने जाते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित हो सकता है ऐसे में आपको सबसे पहले अपने App को बनाना होगा जो कि आप Coding के माध्यम से या फिर बहुत से ऐसे Software हैं जिसके माध्यम से Mobile App बनाया जाता है उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर कैसे पैसे कमाए जाते हैं उसके बारे में हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: सामान बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Google Admob के द्वारा पैसे कमाए

मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Google Admob है इसके माध्यम से आप App में Ads को लगाकर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं हालांकि आप पर निर्भर करता है कि आपका App कितना ज्यादा प्रसिद्ध है और उसे कितने ज्यादा लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यदि आपके द्वारा इसे Ads मिल चुका है तो आसानी से ढेरों पैसे अपने ऐप के माध्यम से कमा सकेंगे और आप एक Blog पर अपने गूगल ऐडसेंस का यूज करके पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए

Mobile App को बनाकर यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका Affiliate Marketing का माना जाता है इसके माध्यम से कई बार लाखों रुपए प्रतिदिन भी कमाए जा सकते हैं उसके लिए आपको अपने आप में कुछ Update Link को जोड़ना होगा जिसके माध्यम से जितने भी लोग इस प्रोग्राम को ज्वाइन करेंगे आपका Product उतना प्रसिद्ध होगा हालांकि प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम लेने की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए प्रोडक्ट बाय करने पर आपका कमीशन भी मिलेगा।

Sponsorship के द्वारा पैसे कमाए

अगर पैसे कमाने में यदि देखा जाए Sponsorship का भी एक बेहतरीन योगदान रहता है जिसके अंतर्गत आपको थोड़ी सी भी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप किसी भी Product की Sponsorship करके आसानी से अपने Mobile App Banakar Paise कमा सकते हैं हालांकि Sponsorship के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपके एप्लीकेशन को ज्यादा पॉपुलर होने की आवश्यकता होगी तभी बड़ी-बड़ी कंपनियां आप से संपर्क करके अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर कराएंगे जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे भी प्राप्त होंगे क्योंकि सारा पैसा आपके ऐप के इस्तेमाल के ऊपर Depend करता है।

Paid Mobile App के द्वारा पैसे कमाए

वर्तमान समय में बहुत से ऐसे App,Play Store पर उपलब्ध हैं जो Paid तौर पर Download किया जाता है जिसके लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता होती है ऐसे में यदि आप भी Mobile App बना रहे हैं और वो काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो आप उसे Play Store पर डाल कर Paid Promotion के मध्यम से भी पैसा कमा सकते है ऐसे में जितने ज्यादा Users आपके App को डाउनलोड करेंगे आपका उतना ही फायदा होगा।लेकिन एक बात का विशेष ध्यान देना होगा की आपका Mobile App ज्यादा Popular होना चाहिए।

Mobile App Banakar Paise कमाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

मोबाइल ऐप बनाने के लिए किन चीजों की महत्वपूर्ण आवश्यकता पड़ सकती है?

मोबाइल और बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण चीजें जरूरी होती है पहला किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से और दूसरा कोडिंग के द्वारा ऐसे में यदि आपको Coding के द्वारा कोई भी App बनाते हैं तो आपके लिए ज्यादा सही रहेगा।

Mobile App किसके द्वारा ज्यादा प्रसिद्ध होता है?

मोबाइल एप्लीकेशन बनाने को तो हर कोई बना सकता है लेकिन यदि आप उसे प्ले स्टोर पर रजिस्टर करा रहे हैं तो इसके माध्यम से आपका एक ज्यादा प्रसिद्ध होगा ऐसे में जितने लोगों से डाउनलोड करेंगे उतना ही आपको मुनाफा होगा।

2 thoughts on “मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए 2024 | Apps Bana Kar Paise Kamaye Online”

  1. मुझे भी मोबाईल ऐप बनाना हैं और पैसा कमानाहैं

    Reply

Leave a comment