टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Telegram se Paise Kaise Kamaye, 10 तरीके

टेलीग्राम क्या होता है और Telegram se Paise Kaise Kamaye एवं टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी Telegram se Paise Kamane Ki हिंदी में

Telegram एक ऐसा महत्वपूर्ण Application है जो कि यदि देखा जाए तो वर्तमान समय में व्हाट्सएप से भी ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत Privacy का कोई भी प्रकार का मामला देखने को नहीं मिलता है और शायद यही कारण है कि आजकल के युवा टेलीग्राम के माध्यम से Group Channel बनाकर कई महत्वपूर्ण तरीकों से पैसे कमाने का कार्य कर रहे हैं और वह ₹20000 से ₹30000 महीना भी रहे हैं और अपनी पढ़ाई को भी Manage कर रहे हैं यदि आप भी माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं आपको तरीके के बारे में बताएंगे कि Telegram se Paise Kaise Kamaye |

WhatsApp Group Join Now

Telegram पर पैसे कमाने के लिए किन चीजों को जरूरत पड़ेगी

  • Telegram App Account
  • Internet Plan
  • Telegram Channel
  • Content
Telegram se Paise Kaise Kamaye
Telegram se Paise Kaise Kamaye

Telegram se Paise Kaise Kamaye आसान तरीके

यदि आप Telegram की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से उन 10 नए तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिसकी सहायता से अब घर बैठे आसानी से ₹20000 से ₹30000 कमा सकेंगे तो आइए निम्नलिखित हम उन तरीकों के बारे में भारी बारिश आपको जानकारी प्रदान करें।

यह भी पढ़े: मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing के द्वारा

Telegram se Paise कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है जिसके अंतर्गत आप किसी की कंपनी के Update Program को Join कर सकते हैं और जो भी आपके Link के माध्यम से Promote किए गए उत्पादों को खरीदना है तो कंपनी के द्वारा आपको Commission प्रदान किया जाता है हालांकि सामान्य तौर पर देखा जाए यह कमीशन 1% से 50% तक के बीच में होता है और Telegram के अंतर्गत आपको बहुत सारे चैनल दिखाई देते होंगे जिसमें Loot & Deals जैसी Post भी आती है जोकि एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत भी कार्य प्रक्रिया को Follow करते हैं हालांकि आपका चैनल जो होगा किसी विषय पर आधारित होना चाहिए तभी कंपनियां आपसे संपर्क कर सकेंगे।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Subscription Fee को Charge करके

टेलीग्राम के अंतर्गत आप किसी भी Premium Content को Post करके भी पैसे कमा सकते हैं मान लीजिए आपके द्वारा UPSC की तैयारी हेतु एक Telegram Channel बनाया गया है जिसके अंतर्गत आप निरंतर कंटेंट को पोस्ट करते रहते हैं ऐसे में इन जानकारियों को साझा करने के लिए आप अपने मेंबर्स को फीस चार्ज कर सकते हैं जोकि प्रतिमाह या एक बार में भी ली जा सकती है और इन सभी चीजों के लिए आपको एक प्राइवेट Telegram चैनल बनाने की आवश्यकता होगी क्योंकि पब्लिक चैनल में हर कोई आपकी जानकारी को देख सकेगा।

Ads की Selling के द्वारा

यदि आपके टेलीग्राम चैनल के अंतर्गत Members की संख्या ज्यादा है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिसके माध्यम से आप किसी अन्य दूसरे Telegram Channel या Product को Promote कर सकते हैं और इसके लिए अपने ग्राहक से चार्ज भी ले सकते हैं हालांकि Promotion के लिए पहले ग्राहक के बीच Agreement तय किया जाता है इसके बाद ही उनके Brand का Promotion अपने चैनल पर किया जाता है तो यह आपके लिए और बेहतर हो सकेगा।

Products और Service को Sell करके

यदि आप पहले से ही कोई व्यवसाय कर रहे हैं या किसी खास विषय से संबंधित जानकारी को साझा करना चाहते हैं तो आप उसका उपयोग करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं ऐसे में अपने Product को Sell कर सकते हैं या फिर कोई Freelancer है या उस विषय से संबंधित आप अपनी सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं तो आप आसानी से Telegram के जरिए पैसे कमा सकते हैं और एक बात का विशेष ध्यान देना चाहिए सेवाओं के बारे में जानकारी अवश्य दें जिससे हम सभी को आपके Product के बारे में ज्ञात रहे।

Latest Apps को Refer करके

वर्तमान समय में देखा जाए तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे App और Website है इसके अंतर्गत Refer & Earn Program संचालित किए जाते हैं ऐसे मैं आपको अपने Members को भी इस ऐप के माध्यम से रेफर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं हालांकि इसके लिए Telegram सदस्य की संख्या अधिक होनी चाहिए और यह एक Multi Level Refer Program होता है जिसके अंतर्गत यदि आपने किसी को एप रेफर किया और उसने किसी और को किया तो उसका भी फायदा आपको ही मिलेगा।

Link Shortening द्वारा

टेलीग्राम के अंतर्गत Link Shortening के माध्यम से भी पैसा कमाया जा सकता है किसी भी जानकारी से संबंधित Content अपने चैनल में पोस्ट कर रहे हैं और कोई भी Members उस Link पर Click करता है और Content को Open करता है तो पहले कुछ सेकंड उसे विज्ञापन प्रदर्शित किया जाएगा जिसके माध्यम से आपको 1000 क्लिक पर लगभग ₹300 से ₹400 आसानी से बैंक खाते में प्रदान कर दिए जाएंगे जो कि काफी आसान कार्य माना जाता है।

Course को Sell करके

यदि Telegram के अंतर्गत आप किसी खास विषय पर चैनल बनाए हुए हैं और उस विषय से संबंधित आप अपने सदस्यों को जानकारी प्रदान करते हैं वैसे में आप उस विषय के अंतर्गत एक Course भी संचालित कर सकते हैं जिससे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं ऐसे में कोर्स को ज्यादा से ज्यादा Members यदि लेंगे तो उसमें आपका ही फायदा होगा इसलिए एक अच्छा और बेहतर विषय चुनकर चैनल पर प्रदर्शित करें जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो।

Digital Asset का प्रमोशन करके

यदि आप Blogging करते हैं या फिर आपका यूट्यूब चैनल है तो उसके प्रमोशन के लिए आप अपने टेलीग्राम की सहायता ले सकते हैं और इस Digital Asset को Promoting के माध्यम से Earning प्राप्त होती है जिसकी सहायता से Google Adsense के माध्यम से अपने Blog या Channel को मोनेटाइज भी किया जा सकता है और समय-समय पर आप उससे संबंधित Video को पोस्ट करते रहें और उस Link को Promote करने के लिए अपने Telegram का सहायता लें।

Telegram Channel Sell करके

यदि आप बहुत पहले से अपना टेलीग्राम चैनल चला रहे हैं और उसमें Members की संख्या अधिक हो चुकी है परंतु आपके पास समय नहीं है Telegram चैनल को संचालित करने का तो आपको उस चैनल को बेचकर भी पैसा कमा लेना चाहिए क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो टेलीग्राम चैनल खरीदने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और आपको बता दें कि 10000 मेंबर तक का यदि कोई Telegram चैनल है तो वह ₹10000 से ₹20000 के बीच में आसानी से बेचा जा सकता है जो कि एक अच्छी खासी राशि होती है।

Donation के माध्यम से

यदि आप किसी भी विषय से संबंधित जानकारी को अपने टेलीग्राम चैनल पर Post करते हैं तो उस Content के बीच में आपको एक Donation का Button भी Add कर देना चाहिए ऐसे में जिन लोगों को आपको कंटेंट पसंद आएगा तो वह अपना डोनेशन भी आपको दे सकेंगे इससे एक छोटी मोटी कमाई भी आपकी आसानी से हो सके और ऐसे में यदि आपका 5 से $10 के बीच का डोनेशन प्राप्त हो जाता है तो आप आसानी से राशि कमा सकेंगे।

Telegram se Paise Kamane से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

टेलीग्राम पर कोर्स संचालित करने से कैसे कमाई होती है?

यदि आपका टेलीग्राम चैनल है और उस पर आप कोई भी Course संचालित कर रहे हैं तो उस पर Paid फीस के ऑप्शन के माध्यम से आप आसानी से अपने कोर्स को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

प्रोडक्ट की प्रमोटिंग के माध्यम से कैसे पैसा कमाया जाता है?

आपका टेलीग्राम चैनल काफी ज्यादा प्रसिद्ध है तो कंपनियां आपसे संपर्क करके अपने प्रोडक्ट की प्रमोटिंग कराते हैं इसके लिए वह आपको पैसे भी देती हैं।

टेलीग्राम चैनल बेचने पर कितना पैसा मिलता है?

यदि किसी व्यक्ति के पास खुद का टेलीग्राम चैनल है और उस पर लगभग 10 हजार के करीब सदस्य हैं तो वह आसानी से ₹10000 से ₹20000 के बीच में बिक सकता है।

3 thoughts on “टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Telegram se Paise Kaise Kamaye, 10 तरीके”

  1. Main bahut main bahut Garib hun main school pass kar liya hai mujhe paison ki bahut jarurat hai meri bahan ki shaadi karni hai

    Reply
  2. टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकर अच्छा लगा। धन्यवाद इसे साझा करने के लिए!”

    Reply

Leave a comment